Hindi News

indianarrative

अफगानिस्तान में रो रहा तालिबान- अमेरिका से कहा जब्त पैसे वापस कर दो

Afghanistan Crisis: सरकार चलाने के लिए Taliban के पास पैसे नहीं

तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा तो कर लिया लेकिन इस वक्त आलम यह है कि तालिबानियों के पास सरकार चलाने के लिए फुटी-कौड़ी तक नहीं बची है। अफगानिस्तान में मानवीय संकट गहराता जा रहा है, गरीबी इतने हद तक बढ़ गई है कि लोग अपने बच्चों तक को बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। वहीं, तालिबान की हालात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो बार बार अमेरिका से जब्त पैसे रिलीज करने के लिए कह रहा है और अब एक बार फिर ने तालिबान ने अमेरिका से पैसे वापस करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- जंग की तैयारी कर रहा ड्रैगन- अपनी आर्मी को बना रहा आधुनिक

तालिबान ने अमेरिका से कहा है कि वह अफगानिस्तान में आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, ऐसे में फ्रोजन फंड को रिलीज कर दिया जाए। तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि टॉम वेस्ट के नेतृत्व में हुए बैठकों में तालिबान ने ब्लैकलिस्ट और प्रतिबंधों को समाप्त करने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें- Pakistan में इमरान खान के खिलाफ प्रदर्शन शुरू

तालिबान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बाल्खी ने बताया है कि दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने राजनीतिक, आर्थिक, मानवीय, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की है। अफगान प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी पक्ष को सुरक्षा का आश्वासन दिया और अपील किया है कि अफगानिस्तान के जब्त पैसों को बिना शर्त जारी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैकलिस्ट और प्रतिबंधों को समाप्त किए जाने की भी बात कही।