अंतर्राष्ट्रीय

Kim Jong ने एक साथ भेजे 180 फाइटर जेट, South Korea से लेकर US तक भगदड़

North Korea and South Korea: उत्तर कोरियाई सर्वोच्च नेता किम जोंग उन दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह है, जिसकी जिद पूरी दुनिया में चर्चित है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दुश्मनी आज से नहीं बल्कि काफी पुरानी है और समय-समय पर यह देखने को मिलती रहती है। इस वक्त उत्तर कोरिया और दक्षिण करिया (North Korea and South Korea) के बीच जंग के हालात बनते नजर आ रहे हैं। दोनों देश एक-दूसरे के सामने शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं। दरअसल, किम जोंग कभी मिशाइल टेस्ट तो कभी फाइटर जेट भेज कर डराने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में अब किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया (North Korea and South Korea) से सटे इलाके में 180 फाइटर जेट भेजा जिसके बदले उसे करारा जवाब मिला। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को करारा जवाब देते हुए अपने 80 विमान भेजे जिसमें उसका सबसे घातक एफ-35 भी सामिल था।

यह भी पढ़ें- नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह ने दागी 40 मिसाइलें, टारगेट पर US-Japan

ऑपरेशन ‘विजिलेंट स्‍टॉर्म’ ड्रिल से बौखलाया उत्तर कोरिया
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैकड़ों विमानों के साथ संयुक्‍त अभ्‍यास के बाद अब उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने शुक्रवार को 180 फाइटर जेट दक्षिण कोरिया से सटे इलाके में भेजा। इसके जवाब में दक्षिण कोरिया की वायुसेना भी ऐक्‍शन में आ गई और उसने अपने सबसे घातक एफ-35 समेत 80 फाइटर जेट दौड़ा दिए। इस पूरे घटनाक्रम से कोरियाई प्रायद्वीप का माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया है। खबरों के मुताबिक शुक्रवार को करीब 4 घंटे के दौरान उत्‍तर कोरिया ने 180 फाइटर भेजे। दक्षिण कोरिया ने जब इतने ज्‍यादा लड़ाकू विमानों को देखा तो उसने करीब 80 फाइटर जेट भेजकर उत्‍तर कोरिया को करारा जवाब दिया। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के करीब 240 फाइटर जेट इन दिनों ऑपरेशन ‘विजिलेंट स्‍टॉर्म’ ड्रिल में इस समय हिस्‍सा ले रहे हैं। इस ड्रिल की वजह से दोनों ही देशों के विमान एकदम अलर्ट मुद्रा में हैं।

उत्तर कोरिया का US और दक्षिण कोरिया पर आरोप
उत्तर कोरिया का आरोप है कि, दक्षिण कोरिया और अमेरिका भड़काऊ कार्रवाई कर रहे हैं और उसने बुधवार को 23 मिसालें दागकर अपने इरादे जाहिर कर दिये। इसमें कई मिसाइलें तो दक्षिण कोरिया की सीमा से कुछ ही किमी की दूरी पर गिरीं। इसके जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की और तीन सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागीं। हालांकि, यह भी खबर आई कि, उत्तर कोरिया का अंतर महाद्वीपीय मिसाइल का टेस्‍ट फेल रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने पश्चिमी देशों से लिया पंगा, रूस को चोरी-चोरी तोपखाने का गोला भेज रहा है

उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के बाद US ने कहा एक दिन और जारी रहेगा ड्रिल
किम जोंग उन के इस मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि, अब वे अपने ड्रिल को एक और दिन के लिए बढ़ा रहे हैं। यह अब 5 नवंबर तक चलेगा। उत्‍तर कोरिया ने इस कदम को बहुत ही खतरनाक बताया है और गलत विकल्‍प करार दिया है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago