Hindi News

indianarrative

India के एक्शन में आते ही America ने न्यूयॉर्क में सिखों पर हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

भारत के एक्शन में आते ही हरकत में आया America

हाल के दिनों में यूएस की ओर से भारत को लेकर की गई टिप्पणियां का विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा था कि, भारत के बारे में राय रखने के लिए कोई भी स्वतंत्र है, लेकिन यह ध्यान होना चाहिए कि भारत को भी अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। अमेरिका में मानवाधिकार के मामलों में हमारी भी नजर है और खासतौर पर भारतीय समुदायों के हितों को लेकर हम चिंतित है। उनके इसी बयान के बाद अमेरिका एक्शन में आ गया है और सिख समुदाय के तीन लोगों पर हुए हमले के आरोप में 19 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस महीने की शुरुआत में एक बुजुर्ग सिख पर्यटक पर बर्बर हमले सहित क्वींस में तीन सिख पुरुषों पर हमला किया गया था। इस घटना में संलिप्तता के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसे घृणा अपराध के आरोपों का सामना करना होगा। अमेरिका में सिख समुदाय के लोगों पर हमले का मुद्दा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी उठाया था।

क्वींस क्रॉनिकल की खबर के अनुसार, ब्राउन्सविले के वर्नोन डगलस को ब्रुकलिन में गिरफ्तार किया गया है और उस पर डकैती, हमला, उत्पीड़न और घृणा अपराधों के कई आरोप लगाए गए हैं। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, डगलस तीन अप्रैल को कथित तौर पर लेफ्फर्ट्स बुलेवार्ड और 95वें एवेन्यू के निकट 70 वर्षीय निर्मल सिंह के पास पहुंचा था और उन पर अकारण हमला करते हुए चेहरे पर मुक्का मारा था। हमले के बाद हमलावर पैदल ही मौके से फरार हो गया था। मामला न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के घृणा अपराध कार्यबल को सौंपा गया था।

इसके साथ ही खबर में कहा गया है कि, गिरफ्तार आरोपी इस सप्ताह शहर के एक अन्य इलाके में दो सिख लोगों पर हुए हमले में भी शामिल था। डगलस और पूर्व में गिरफ्तार एक अन्य संदिग्ध ने मंगलवार को दो सिख पुरुषों पर हमला किया, उनकी पगड़ी को हटा दिया, उनके पैसे लूट लिए और उनके सिर व शरीर पर मुक्के और डंडे से हमला किया। हमला उस क्षेत्र के पास हुआ हुआ, जहां 70 वर्षीय निर्मल सिंह को भी निशाना बनाया गया था।