Hindi News

indianarrative

Aliens कर रहे America की जासूसी! 3 साल पहले रिकॉर्ड हुए Video से बाइडन और पेंटागन के उड़े होश

Aliens कर रहे हैं अमेरिका की जासूसी

पिछले चार-पांच साल से अमेरिका की जासूसी हो रही है। जासूसी आसमान से हो रही है। अमेरिकी सेना और अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस रहस्य को जानते हैं। लेकिन यह जासूसी कौन कर रहा है, अभी तक इस रहस्य का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि कुछ लोगों ने दावा किया है कि अमेरिका की जासूसी कर रहीं चमकदार चीजें वास्तव में तीन यूएफओ थीं, जिन्हें अमेरिकी सेना के एक अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर से रिकॉर्ड किया गया था।

 इन चमकदार चीजों का वीडियो 6नवंबर 2018को एरिजोना के टक्सन से लगभग 40मील उत्तर पश्चिम में रिकॉर्ड किया गया था। इससे पहले भी कई बार लोगों ने यूएफओ देखने और एलियंस के अस्तित्व को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं लेकिन सबूतों के अभाव में किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अपाचे हेलिकॉप्टर टेकऑफ की तैयारी कर रहा है। तभी एयरक्राफ्ट के को-पायलट को आसमान में तीन चमकदार चीजें दिखाई पड़ती हैं। रहस्यमय रोशनियों के अचानक दिखाई पड़ने से को-पायलट दंग रह जाते हैं और कहते हैं, 'वाह, क्या वे तीनों तेजी से उड़ने वाले जेट विमान हैं?' जवाब में अपाचे के पायलट ने कहा, 'हो सकता है। हो सकता है ये A-10या F-16हैं।' यह क्लिप उन तमाम वीडियो फुटेज से मेल खाती है जिन्हें अमेरिकी नौसेना के पायलटों ने पिछले दो दशकों में रिकॉर्ड किया है।

द डीब्रीफ साइंस वेबसाइट से बात करते हुए पूर्व अमेरिकी एयरफोर्स फाइटर पायलट क्रिस लेहतो ने स्वीकार किया कि एयरक्राफ्ट 'अजीबोगरीब' लग रहा था और वह 'F-16 या F/A-18 फाइटर जेट की तुलना में काफी तेज था।' यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी सीमाओं पर यूएफओ या यूएपी देखे जाने का दावा किया जा रहा है।