अमेरिका (America) और चीन के बीच एक बार फिर टकराव की स्ठिति बन गई है। 30 मई को अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर एक चीनी लड़ाकू विमान को अमेरिकी मिलिट्री प्लेन के काफी करीब देखा गया। यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने एक बयान में कहा कि चीन के जे-16 विमान को पिछले हफ्ते देखा गया और इस कारण से अमेरिकी आरसी-135 विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। बयान में आगे कहा गया कि सुरक्षा और जिम्मेदारी के मद्देनजर अमेरिकी विमान उड़ान भरता रहेगा, जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति देता है।
अमेरिका (America) ने मंगलवार को कहा कि एक चीनी लड़ाकू विमान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर एक अमेरिकी मिलिट्री प्लेन के पास ‘अनावश्यक रूप से आक्रामक’ पैंतरेबाजी दिखाई। इंडो-पैसिफिक के लिए जिम्मेदार अमेरिका के सैन्य कमांड ने एक बयान में कहा कि चीनी जे-16 विमान ने पिछले हफ्ते पैंतरेबाजी दिखाई जिस वजह से यूएस आरसी-135 विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: China में तांडव मचा रहा कोरोना, कहां हुई चूक? जिनपिंग के प्रतिबंध अर्थव्यवस्था को डुबो देंगे
बयान में कहा गया है, ‘अमेरिका सुरक्षित और जिम्मेदारी से उड़ान भरना, जहाज चलाना और कार्य करना जारी रखेगा, जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति देता है।’ ट्विटर पर शेयर एक वीडियो में एक लड़ाकू विमान को अमेरिकी प्लेन के सामने से गुजरते हुए और कुछ सेकेंड बाद आरसी-135 के कॉकपिट को झटके से हिलते हुए देखा जा सकता है। वॉशिंगटन में चीनी दूतावास ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…