Hindi News

indianarrative

Joe Biden ने दिया अटैक का ऑर्डर, चीन-अमेरिका में छिड़ सकती है जंग!

US Attacks Chinese Spy Balloon

US Attacks Chinese Spy Balloon: अमेरिका और चीन के बीच तनातनी आज से नहीं बल्कि वर्षों पूरानी है। वैसे भी चीन वो देश है जिसने हर एक के नाक में दम कर रखा है। दूसरे देशों की जमीनों को हड़पने की मंसा रखने वाला चीन उन देशों को भी निशाना बनाता है जो उससे सीमा साझा नहीं करते। अमेरिका और चीन के बीच ताइवान को लेकर पीछले कुछ समय से तनाव तेज हो गया है। अब दोनों के बीच जंग के माहौल बनते जा रहे हैं। दरअसल, अमेरिका ने शनिवार दोपहर दक्षिण कैरोलाइना तट पर अटलांटिक महासागर में चीन के एक निगरानी गुब्बारे (US Attacks Chinese Spy Balloon) को मार गिराया। जिसके बाद ड्रैगन भन्ना उठा है। चीन का कहना है कि, अमेरिका (US Attacks Chinese Spy Balloon) ने गलत किया है और उसे इसका जवाब दिया जाएगा।

अमेरिकी कार्रवाई से तिलमिला उठा चीन
अमेरिका की वायुसेना के फाइटर जेट एफ-22 रैप्‍टर ने AIM-9X साइडविंडर मिसाइल की मदद से बस कुछ ही सेकेंड्स में चीन के जासूसी गुब्‍बारे को ढेर कर दिया। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यह गुब्‍बारा अमेरिका की रणनीतिक जगहों की जानकारी जुटाने की कोशिशें कर रहा था। इसको गिराने के बाद पेंटागन ने कहा कि उसने गुब्बारे के मलबे से सभी उपकरण बरामद करने का अभियान शुरू किया है। ड्रैगन का कहना है कि, अमेरिका द्वारा गुब्बारे को गिराया जाना अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया का गंभीर उल्लंघन है।

जो बाइडन ने दिया निर्देश
खबरों की माने तो, इस चीनी गुब्बारे को गिराने का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिया था। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी की माने तो, जो बाइडन के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने स्थानीय समयानुसार दो बजकर 39 मिनट पर अटलांटिक महासागर में चीन के निगरानी गुब्बारे को मार गिराया। जिस स्थान पर गुब्बारे को गिराया गया, वह दक्षिण कैरोलाइना में अमेरिकी तट से छह मील दूर है। गुब्बारे को मार गिराने के दौरान अमेरिकी नागरिकों को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। रक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्जीनिया में लांगले वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमान ने एक मिसाइल छोड़ी, जिससे गुब्बारा अमेरिका के वायु क्षेत्र के भीतर महासागर में गिरा। इस गुब्बारे को मार गिराने के लिए एफ-22 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया गया। विमान ने AIM-9X साइडविंगर मिसाइल से गुब्बारे पर निशाना साधा और एक झटके में चीनी गुब्बारा तबाह हो गया।

बाइडन बोले- मैंने दिया था निर्देश
वहीं, बाइडन ने मैरीलैंड में पत्रकारों से कहा, ”मैंने उनसे गुब्बारे को मार गिराने के लिए कहा था।” उन्होंने कहा, ”बुधवार को जब मुझे गुब्बारे की जानकारी दी गई थी, तो मैंने पेंटागन को इसे जल्द से जल्द मार गिराने का आदेश दिया था। उन्होंने जमीन पर किसी को नुकसान पहुंचाए बिना यह करने का निर्णय लिया और इसके लिए सबसे उपयुक्त समय तब मिला, जब गुब्बारा समुद्र के ऊपर था।”