अंतर्राष्ट्रीय

Israel की मदद के लिए America आया आगे! भेज रहा महाविनाशक हथियार

इजरायल (Israel) पिछले करीब चार दशकों से अमेरिका का एक अहम साथी है। ऐसे में हमास की तरफ से हुए हमले के बाद अब अमेरिका ने उसकी मदद करने की ठान ली है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने नौसेना के फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को इजरायल की मदद के लिए तैयार रहने के मकसद से पूर्वी भूमध्य सागर जाने का आदेश दिया है। अमेरिका के दो अधिकारियों के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही हजारों अमेरिकी सैनिक और कई फाइटर जेट्स भी इजरायल (Israel) की मदद को उतरेंगे। हमास की तरफ से शनिवार को हुए अचानक हमले के बाद से ही इजरायल और फिलिस्‍तीन में जंग छिड़ी हुई है जिसमें अब ईरान और लेबनान भी शामिल हो गए हैं।

5000 सैनिक भी रवाना

अधिकारियों ने बताया कि यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड, इसके लगभग 5,000 नौसैन्य कर्मियों और युद्धक विमानों के साथ क्रूजर और विध्वंसकों को भेजा जाएगा। इसका संभावित मकसद अतिरिक्त हथियारों को हमास तक पहुंचने से रोकना और निगरानी रखना है। गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह इजरायल के दक्षिण में हवा, भूमि और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था। इन हमलों में सैनिकों समेत कम से कम 600 इजरायली मारे गए हैं। इसे पिछले 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है। इजरायल (Israel) के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में करीब 300 लोगों की मौत हुई है। यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड पहले से ही भूमध्य सागर में था। उसने पिछले हफ्ते ही इटली के साथ आयोनियन सागर में नौसैनिक अभ्यास किया था। यह अमेरिका का लेटेस्‍ट और सबसे एडवांस्‍ड एयरक्राफ्ट कैरियर है। यह इसकी पहली पूर्ण तैनाती है।

तेजी से मिलेगी युद्ध सामग्री

पेंटागन ने भी रविवार को कहा कि अमेरिका फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमलों के जवाब में इजरायल (Israel) को युद्ध सामग्री और उपकरण मुहैया कराएगा और मध्य पूर्व में अमेरिकी बलों को बढ़ावा देगा। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिकी सरकार इजरायली रक्षा बलों को युद्ध सामग्री सहित अतिरिक्त उपकरण और संसाधन तेजी से उपलब्ध कराएगी।’ शनिवार को भी लॉयड ऑस्टिन ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट से बात की थी। पेंटागन ने एक बयान में कहा, “सचिव ऑस्टिन ने मंत्री गैलेंट को इजरायली रक्षा बलों और इजरायली लोगों के लिए अपने मजबूत समर्थन के बारे में स्पष्ट किया। उन्होंने पुष्टि की कि इजरायल की सुरक्षा के लिए विभाग की प्रतिबद्धता और आतंकवाद के कृत्यों से खुद को बचाने का उसका पूर्ण अधिकार अटूट है।

उठाए जाएंगे कई और बड़े कदम

सचिव ऑस्टिन ने अपनी टीम को निर्देशित किया है यह सुनिश्चित करने के लिए कि डीओडी हमारे सभी सहयोगियों और साझेदारों के साथ निकटता से परामर्श कर रहा है जो शांति के प्रति प्रतिबद्धता साझा करते हैं और आतंकवाद का विरोध करते हैं। ऑस्टिन आने वाले दिनों और हफ्तों में मंत्री गैलेंट के साथ परामर्श करना जारी रखेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इजरायल को वह समर्थन मिले, जिसकी उसे जरूरत है।’ ऑस्टिन ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं इजरायल के लोगों और उन कई परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने हमास के आतंकवादी हमले के परिणामस्वरूप अपने प्रियजनों को खो दिया है। आज, इजरायल पर हमास के इस हमले की प्रतिक्रिया और राष्‍ट्रपति बाइडन के साथ विस्तार से चर्चा की। इसके बाद मैंने क्षेत्रीय निरोध प्रयासों और क्षेत्र में रक्षा विभाग को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: Israel ने फिर बनाया धांसू टैंक बराक! दुश्‍मन को सूंघकर मचाता है तबाही, युद्ध में लाएगा ‘क्रांति’

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago