Hindi News

indianarrative

Israel ने फिर बनाया धांसू टैंक बराक! दुश्‍मन को सूंघकर मचाता है तबाही, युद्ध में लाएगा ‘क्रांति’

इजरायल की सेना को मिला बराक सुपर टैंक

Barak Tank Israel: हेरोन ड्रोन से लेकर आयरन डोम से लैस इजरायल की सेना को एक और शैतान हथियार मिल गया है। इजरायल की सेना में पांचवी पीढ़ी का मुख्‍य युद्धक टैंक बराक शामिल किया गया है। इसे मेर्कवा मार्क-5 भी नाम दिया गया है। इजरायल का यह टैंक आर्टिफिश‍ियल इंटेलिजेंस से लैस है और दुश्‍मन के हमला करने से पहले ही उन्‍हें ढूढ़कर तबाह कर देता है। यह बराक टैंक इस तरीके से बनाया गया है कि वह अपने आसपास का इलाका खुद ही मॉनिटर कर सकता है, उसे प्रॉसेस करके पूरी सूचना सैनिकों को बहुत आसान भाषा में सौंप देता है। इस टैंक की मदद से इजरायली सैनिकों को हमला करने में काफी आसानी हो जाएगी। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस टैंक को बनाने में 5 साल का समय लगा है। इस टैंक के पहले मॉडल को 401 ब्रिगेड को दिया गया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि बराक टैंक को शामिल किया जाना इजरायली सेना के लिए एक असाधारण कदम है।

बराक टैंक युद्धक्षेत्र में लाएगा क्रांति

बराक टैंक को बनाने में इजरायल की कई नामचीन कंपनियों ने अत्‍याधुनिक तकनीक की मदद से योगदान दिया है। साल 2015 में इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने सेना के साथ मिलकर नए टैंक के डिजाइन पर काम करना शुरू किया था। इसके बाद साल 2020 में इस टैंक को बनाने के बाद टेस्‍ट करना शुरू हुआ। इस पांचवीं पीढ़ी के घातक टैंक के कई मॉडल अब सेना को दिए गए हैं। यह टैंक डिजिटल लड़ाकू क्षमता से लैस है। इस टैंक को चलाने के लिए 4 लोगों ड्राइवर, कमांडर, गनर और लोडर की जरूरत होगी।

ये भी पढ़े: भारत को मिला टैंकों का ‘काल’! Israel ने दिया घातक स्पाइक NLOS मिसाइल, जानिए कितनी खतरनाक

इजरायली रक्षा मंत्रालय ने संकेत दिया है कि इस बराक टैंक को कई सेंसर के नेटवर्क से लैस किया गया है जो आसानी से अपने लक्ष्‍य की पहचान कर लेते हैं। यही नहीं इस खुफिया सूचना को आसानी से टैंक और सेना के अन्‍य अंगों में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। इस घटनाक्रम को युद्धक्षेत्र में असली क्रांति करार दिया जा रहा है। इस टैंक की मदद से इजरायली सेना आसानी से अपनी शत्रुओं को पहचानने की क्षमता को बढ़ा सकेगी। इससे जंग में दुश्‍मन को धूल चटाना आसान होगा।