बड़ी खबर आ रही है कि अमेरिका के इलिनॉयस में फ्रीडम डे परेड देखने आए लोगों पर किसी अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक हमलावर और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। इस शूटआउट में 9 लोगों के मारे जाने और 60 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घटना के चश्मदीद ने दावा किया है कि हमलावर ने परेड देखने आए लोगों पर कम से कम 40 राउंड गोलियां लगातार दागी हैं।
अमेरिका के डाउनटाउन हाईलैंड पार्क में शूटआउट के बाद सुरक्षाबों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हाईलैंड पार्क में शूटआउट के बाद शूटर ने फूड स्टोर में कुछ लोगों को बंधक बना लिया है। सुरक्षाबलों ने फूड स्टोर को घेर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि हमलावर ने फूड स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों को बंधक बना लिया है।
JUST IN: Multiple people were reported hit in a mass shooting at a Fourth of July parade in a Chicago suburb Monday. #JohnBachmanNow pic.twitter.com/3B4Z7cqW56
— Newsmax (@newsmax) July 4, 2022
इस घटना की सूचना व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जो बाइडेन को दी जा चुकी है। अमेरिकी प्रशासन ने सभी स्टेट्स में आयोजित फ्रीडम डे परेड के आयोजनों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही संदिंग्धों की तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया। होमलैण्ड सिक्योरिटी एजेंट्स संदिग्धों का डेटा खंगाल रहा है। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि हमलावर अमेरिकी नागरिक ही है या कोई विदेशी आतंकी है।