Ukrain-Russia War: जंग के 32वें दिन भी ख्याली पुलाव पका रहे हैं बाइडेन, पुतिन ने बनाया मजाक, लवीव पर दनादन गोलीबारी

<p>
यूक्रेन और रूस युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो गए है और अभी कितना और लंबा चलेगा ये युद्ध?, इसे लेकर अभी किसी के पास भी जवाब नहीं है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है। इन सब के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन लगातार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। इस कड़ी में अब बाइडेन ने पोलैंड दौरे के दौरान पुतिन को चेतावनी दी और कहा कि नाटो और उसके सदस्य देश एकजुट हैं, उसे तोड़ा नहीं जा सकता। पुतिन नाटो की सीमा में एक इंच दाखिल होने के बारे में सोचें भी नहीं। अमेरिका यूक्रेन के साथ है।</p>
<p>
जो बाइडन ने यूरोप से रूसी आक्रामकता के खिलाफ मुकाबले के लिए खुद को तैयार करने का आह्वान किया।बाइडन ने पोलैंड की राजधानी वारसॉ में अपने भाषण में लोकतंत्र और नाटो सैन्य गठबंधन का बचाव करने के लिए किया। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप को रूसी आक्रामकता के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह व्यक्ति सत्ता में नहीं रह सकता। अमेरिकी राष्ट्रपति रॉयल कैसल के सामने बोल रहे थे, जो वारसॉ के उल्लेखनीय स्थलों में से एक है और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।</p>
<p>
बाइडेन ने पोलैंड में जन्मे पोप जॉन पॉल द्वितीय के कहे शब्दों का जिक्र किया और चेतावनी दी कि यूक्रेन पर पुतिन के आक्रमण से दशकों लंबे युद्ध का खतरा है। बाइडन ने कहा- 'इस लड़ाई में हमें स्पष्ट नजर रखने की जरूरत है। यह लड़ाई दिनों या महीनों में नहीं जीती जाएगी।' लगभग 1,000 लोगों की भीड़ में कुछ यूक्रेनी शरणार्थी भी शामिल थे, जो यूक्रेन पर हमले के बीच वहां से भागकर पोलैंड और अन्य जगहों पर आ गए हैं। इससे पहले जो बाइडेन ने वारसॉ में शरणार्थियों से मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन को कसाई करार दिया।</p>
<p>
यात्रा के दौरान पत्रकारों ने बाइडेन से पूछा कि स्टैडियन नारोडोवी में यूक्रेनी शरणार्थियों को देखकर उन्हें क्या लगता है, क्योंकि वे हर दिन पुतिन की कार्रवाइयों से त्रस्त रहते हैं। सीएनएन के मुताबिक, बाइडेन ने जवाब दिया, 'पुतिन एक कसाई हैं।' शुरुआत में अपने और पुतिन के बीच एक व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता को कम करने की कोशिश करने के बाद बाइडेन ने पिछले 10 दिनों में पुतिन के खिलाफ अपनी बयानबाजी तेज कर दी है। पिछले हफ्ते ही जो बाइडेन ने पहली बार पुतिन को युद्ध अपराधी कहा और फिर बाद में उन्हें हत्यारा तानाशाह भी बताया।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago