अंतर्राष्ट्रीय

ताइवान की धरती से चीन को बेचैन करेगा Biden? बनाया यह खतरनाक गेम प्‍लान

ताइवान (Taiwan) को लेकर अमेरिका (America) और चीन आमने सामने हैं। एक और चीन का कहना है कि, ताइवान उसका हिस्सा है और उसपर कब्जा करने से उसे कोई रोक नहीं सकता। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका का कहना है कि, अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो इसका अंजाम बुरा होगा। फिलहाल, चीन-ताइवान के बीच का संघर्ष लगातार जारी है। अब अमेरिका ताइवान की धरती से चीन को घेरने की पूरी तैयारी में जुट गया है। ताइवान को चीन से बचाने के लिए अमेरिका हर संभव प्रयास कर रहा है। यूएस का प्लान है कि वह ताइवान में मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए मौजूदा सैन्य क्षमता में 4 गुना की बढ़ोतरी करेगा।

अमेरिका का चीन के खिलाफ घातक प्लान

वॉशिंगटन रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि आने वाले महीनों में ताइवान द्वीप को अमेरिका बेहद शक्तिशाली बना देगा ताकि वह चीन की निगाहों से बचने में सक्षम रहे। अमेरिका अपने प्लान के मुताबिक ताइवान द्वीप पर अगले कुछ ही महीनों में 100 से 200 सैनिकों को तैनात करने की योजना बना रहा है, जो एक साल पहले लगभग 30 थे। अमेरिका और ताइवान दोनों ही चीन की सैन्य शक्तियों का मुकाबला करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।

शी जिनपिंग (Xi Jinping)  चाहते हैं कि वे ताइवान को 2027 से पहले अपने क्षेत्र में शामिल कर इतिहास रच लें, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें युद्ध तो जरूर करना पड़ेगा। इस युद्ध में केवल ताइवान नहीं, बल्कि अमेरिका और जापान भी कूदेंगे। फिलहाल चीन ने तो अमेरिका को खुद ही उकसाया है। बता दें कि अमेरिका-चीन के संबंधों में सबसे ज्यादा कड़वाहट इस महीने उत्तरी अमेरिका के आसमान में देखे गए जासूसी गुब्बारे को लेकर आ गई है।इसलिए अमेरिका अब चीन को सबक सिखाने के लिए नई रणनीति बना रहा है।

ये भी पढ़े: समंदर का शहंशाह है ड्रैगन! मुकाबला करना नामुमकिन, अमेरिका ने कबूली China की ताकत

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को न केवल अमेरिकी हथियार प्रणालियों पर बल्कि संभावित चीनी आक्रमण से बचाने के लिए सैन्य युद्धाभ्यास पर ताइवान बलों को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा जाएगा। अधिकारियों ने तैनाती के बारे में और ज्यादा जानकारी देने से अभी इनकार किया है। इस साल जनवरी में एक यूएस थिंक टैंक (US Think Tank) ने 2026 तक का विश्लेषण किया है कि अगर तानाशाह चीन ताइवान पर आक्रमण करता है तो बहुत कुछ खो देगा। थिंक टैंक ने अपने अनुमान में बताया, ‘बड़े पैमाने पर नुकसान तो होगा ही यहां तक कि अमेरिका और जापानी सेना भी इस युद्ध में कूदेंगे और ताइवान का साथ देंगे, लेकिन अंत में चीन की ही हार होनी है। अब यह भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago