अंतर्राष्ट्रीय

Putin के प्लान से अमेरिका हैरान, अब यूक्रेन को देगा पेट्रियट मिसाइल

इस बात में जरा भी शक नहीं रूस की सबसे बड़ी ताकत उसकी मिसाइलें हैं। मिसाइल और ड्रोन के कारण ही पुतिन  यूक्रेन (Ukraine)  के इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने में सफल हुए हैं। मगर अब अब अमेरिका americaयूक्रेन को ऐसा कवच देने वाला है जो रूस की मिसाइल, ड्रोन और एयरक्राफ्ट को हवा में ही नष्ट कर देगा। जी हां, रूस को लग रहा है पैट्रियट के आते ही उसकी मिसाइल कबाड़ की तरह गोदाम में पड़ी रह जाएंगी। इसी वजह से रूस बार बार नाटो को धमकी दे रहा है।

अमेरिका ने यूक्रेन को नैसैम एयर डिफेंस दिया। रूस ने कुछ नहीं कहा। लेकिन अब जैसे ही अमेरिका पैट्रियट डिफेंस सिस्टम देने की बात की। रूस में खलबली मच गई। रूस से धमकियों का सिलसिला जारी है। कहा जा रहा है कि पैट्रियट देने का मतलब अमेरिका का सीधे तौर पर युद्ध में उतरना है और रूस के लिए नाटो पर अटैक का ग्रीन सिग्नल है। पुतिन (Putin) की बेचैनी की वजह है पैट्रियट की ताकत। पैट्रियट के सटीक प्रहार की खासियत और आसमान में एक कवच बनाने की ताकत। पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी-3 यानी PAC-3 मिसाइल दुनिया की सबसे बेहतरीन डिफेंस सिस्टम में से एक है।

पैट्रियाट मिसाइल सिस्टम तीन ट्रकों के जरिए कहीं भी तैनात किया जा सकता है। यही नहीं ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू विमानों को पल भर में मार गिराने में सक्षम है। पैट्रियाट की तैनाती का सीधा मतलब है कि रूस की कोई भी मिसाइल यूक्रेन की जमीन को छू नहीं सकती। वायुसेना हमला नहीं कर सकती और ईरान से खरीदे गए ड्रोन यूक्रेन बॉर्डर में दाखिल नहीं हो सकते।

ये भी पढ़े: Ukraine को 18वीं सदी में धकेल देंगे पुतिन! रूसी सांसद की धमकी

पैट्रियट मिसाइल की खासियत?

पैट्रियट मिसाइल (MIM-104 Patriot) डिफेंस सिस्टम 100 किलोमीटर दूर दुश्मन की मिसाइल को ट्रैक कर इसे नष्ट कर सकता है। यानी मिसाइल लॉन्च होते ही पैट्रियाट सिस्टम उसे तबाह कर देगा।ब्लैक सी के युद्धपोत से दागी गई मिसाइलें समुद्र में ही गिर जाएंगी। यूक्रेन में इस वक्त जर्मनी, अमेरिका और स्पेन का एयर डिफेंस मौजूद है। रूस की कई मिसाइलों को यूक्रेन हवा में नष्ट कर चुका है, लेकिन यूक्रेन के पास ऐसा डिफेंस सिस्टम नहीं है जो एक साथ कई मिसाइलों को एक ही समय में गिरा सके। पैट्रियाट के आते ही यूक्रेन की ये कमजोरी भी दूर हो जाएगी।

हॉक एयर डिफेंस भी देगा अमेरिका 

अमेरिका यूक्रेन को हॉक एयर डिफेंस भी दे सकता है। HAWK इंटरसेप्टर मिसाइल स्टिंगर मिसाइल सिस्टम का अपग्रेड वर्जन होगा, ये कम दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल यूक्रेनी सेना पहले से ही कर रही है और अब इसे अपग्रेड किया गया है। अमेरिका ने एयर डिफेंस देकर रूस की बौखलाहट को पहले ही बढ़ा दिया था अब पैट्रियाट रूस और अमेरिका की डायरेक्ट फाइट की वजह बन सकता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago