Hindi News

indianarrative

America का भड़का क्रोध अब होकर रहेगा महायुद्ध?पोलैंड को देने जा रहा ये खतरनाक हथियार

यूक्रेन और रूस के बीच की जंग को एक साल पूरा होने को आ गया है लेकिन दोनों देशों के बीच युद्ध अब तक भी शांत नहीं हो पाया है। वहीं यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच अमेरिका (America) ने पोलैंड को 10 अरब डॉलर के हथियार सौदे को मंजूरी दे दी है। जी हां, अमेरिका अब पोलैंड को रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल और कई अन्य हथियार देगा। इस पूरे पैकेज में 18 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम, 45 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम, गाइडेट मल्टिपल लॉन्च रैकेट सिस्टम और अन्य सैन्य उपकरण शामिल होंगे। दरअसल यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पोलैंड खुद को मजबूत करने में लगा है और अमेरिका इस काम में मदद कर रहा है।

इस बिक्री में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) भी शामिल हो सकता है। कीव ने इन्हीं मिसाइलों का यूज कर रूस के कमांड पोस्ट को भस्म कर दिया था। इसकी रेंज 297 किलोमीटर तक होती है। हालांकि अमेरिका ने एटीएसीएमएस मिसाइलों के लिए यूक्रेन के अनुरोध को नहीं माना था। वहीं पोलैड को भी ये मिसाइलें देने में यह शर्त रहेगी।

अमेरिका विदेश विभाग ने क्या कहा?

अमेरिका के विदेश विभाग की तरफ से कहा गया कि यह पैकेज आर्थिक विकास और राजनितिक स्थिरता के लिए NATO सहयोगी को मजबूती प्रदान करेगा। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को देखते हुए अमेरिका ने दूसरे देशों को भी हथियारों की सप्लाई बढ़ाई है। जर्मनी और पोलैंड सहित कई पश्चिमी देशों ने रक्षा सौदा बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़े: यूक्रेन को ये खतरनाक हथियार देकर America ने बढ़ाई ताइवान की टेंशन,चीन से कनेक्शन

जानकारी के लिए बता दें, 26 फरवरी को यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को एक साल पूरा हो जाएगा। ऐसे में नाटो सहयोगी देश रूस की आक्रामता को लेकर चिंतित हैं। इसीलिए रक्षात्मक सहयोग बढ़ाने और अपनी विदेश नीति को मजबूत करने के लिए अमेरिका रक्षा सौदों को मंजूरी दे रहा है। मालूम हो पोलैंड ने अमेरिका से एक साल पहले ही ये हथियार मांगे थे।