US Attack Warning Pakistan: पाकिस्तान इस वक्त एक दो नहीं बल्कि कई तरह के संकट के जूझ रहा है। पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है, बिजली की भारी संकट है, सब्जियों की आकाल पड़ी हुई है। कंगाल की स्थिति में पाकिस्तान पर उसके ही आतंकी हमला शुरू कर दिये हैं। ऐसे में पाकिस्तान अपने ही करतूतों के चलते बुरा फंस गया है। अब हाल यह है कि, अमेरिका (US Attack Warning Pakistan) ने किसी बड़े हमले के संकेत दे दिये हैं। क्योंकि, अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। दरअसल, इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास ने रविवार को अपने कर्मचारियों को पाकिस्तान की राजधानी (US Attack Warning Pakistan) के एक शीर्ष होटल में अमेरिका के नागरिकों को संभावित खतरे की चेतावनी दी।
अमेरिका ने कहा, पाकिस्तान के मैरिएट होटल में हमले की साजिश
यह शहर दो दिन पहले हुए एक आत्मघाती हमले के बाद हाई अलर्ट पर है। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गये थे। दूतावास ने एक सुरक्षा अलर्ट में कहा कि अमेरिकी सरकार इस सूचना से अवगत है कि अज्ञात व्यक्ति छुट्टियों के दौरान इस्लामाबाद में मैरिएट होटल में अमेरिकी नागरिकों पर हमले की संभवत: साजिश रच रहे हैं। परामर्श के जरिये अमेरिकी कर्मियों को छुट्टियों के दौरान लोकप्रिय होटल की यात्रा करने से प्रतिबंधित किया गया है। अमेरिकी दूतावास ने सभी कर्मियों को छुट्टियों के दिनों में इस्लामाबाद की अनावश्यक यात्रा करने से बचने को कहा है।
पाकिस्तान आर्मी पर टीटीपी के साथ BLA भी कर रहा अटैक
पाकिस्तान इस वक्त TTP और BLA के अटैक से दहल रहा है। टीटीपी के साथ चल रहे समझौते पर पाक आर्मी कायम नहीं हो सकी जिसके बाद उसने मुल्क को दहलाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान में भी हमला हुआ है। IED धमाके में पाकिस्तानी सेना के पांच कर्मियों की मौत हो गई। इसमें पाकिस्तानी सेना का एक कमांडर भी शामिल था। पाकिस्तान की ISPR की ओर से दी गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह अभियान शनिवार से चल रहा था। तभी सेना के जवानों के करीब बम फटा। हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA की उत्तपत्ति पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई की देन है। बलूचिस्तान में पाक आर्मी के जुर्म को सहते-सहते जब वहां के लोग थक गये तो उन्होंने हथियार उठा लिया। ये वही BLA है जो आज पाकिस्तान के लिए नासूर बन गई है।
यह भी पढ़ें- नई जंग से टूट रहा Pakistan! TTP के बाद BLA भी एक्शन में- 6 सैनिकों की मौत
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…