Hindi News

indianarrative

Kabul में किसने मार गिराया US ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर! कहीं जवाहिरी का बदला तो नहीं

US Blackhawk Helicopter crash

US Blackhawk Helicopter crash: अफगानिस्तान में अमेरिका का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। ये हादसा ऐसा समय में हुआ है जब हाल ही में अमेरिका ने दुनिया के खूंखार अतांकवादी संगठन के अल-कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया था। हालांकि, ये ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर (US Blackhawk Helicopter crash) ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। राजधानी काबुल में हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। तालिबानी रक्षा मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्त इनायतुल्लाह खोराज़मी ने कहा है कि, एक अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर जो ट्रेनिंग (US Blackhawk Helicopter crash) पर था राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के परिसर में टेक्निकल समस्या की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- Jinping को 440 वोल्ट का झटका! इस देश में US खोलेगा नया Military Base

बता दें कि, करीब एक साल पहले तालिबान ने देश पर कब्जा करने के बाद अमेरिका के कुछ विमानों और हथियारों को अपने नियंत्रण में ले लिया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने विमान ठीक हैं। देश छोड़ने से पहले अमेरिकी सेना ने भारी मात्रा में हथियार, टैंक और अन्य सैन्य उपकरण छोड़ गई। विमान और हेलिकॉप्टर भी अफगानिस्तान में छोड़ दिए जिसपर तालिबान का कब्जा हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने अफगानिस्तान सरकार को 7 अरब डॉलर से ज़्यादा के मिलिट्री इक्वीपमेंट्स दिए थे। इनमें से ज़्यादातर को तालिबान ने देश पर कब्जा करने के बाद अपने नियंत्रण में ले लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कई डिफेंस ग्राउंड व्हीकल जिसमें एमआरएप और हूमवीव्स शामिल हैं पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था। इनकी लागत 4 अरब डॉलर से ज़्यादा बताई जाती है। अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद तालिबान ने सैन्य विमान, ग्राउंड व्हीकल्स, हथियार और अन्य सैन्य साजो सामान पर भी कब्जा कर लिया था।

यह भी पढ़ें- US Airforce में चीन ने लगाई सेंध! अमेरिकी फाइटर जेट्स में चाईनीज कलपुर्जे

रिपोर्ट के मुताबकि, 511 मिलियन डॉलर लागत के तीन लाख से ज्यादा छोटे हथियार जिसमें राइफल्स, स्नाइपर राइफल्स, पिस्टल, मशीन गन और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और अन्य हथियारों को भी तालिबानियों ने कब्जा लिया था। इसके साथ ही अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कम्युनिकेशन, एक्सप्लोजिव डिटेक्टर, नाइट विजन और अन्य सर्विलांस इक्वीपमेंट्स अफगानिस्तान में छूट गए थे, जिसपर तालिबान ने कब्जा कर लिया।