अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। यौन उत्पीड़न का मुद्दा उनके खूब नाक में दम कर रहा है एक अब इस बीच एक महिला ने मंगलवार को न्यूयॉर्क सिविल ट्रायल में बताया कि 1970 के दशक के अंत में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में एक फ्लाइट में उनका यौन उत्पीड़न किया था। जेसिका लीड्स ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ लेखक जीन कैरोल द्वारा लगाए गए बलात्कार और मानहानि के मुकदमे में गवाही देते हुए कथित हमले का वर्णन किया। ट्रंप ने यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों से इंकार कर दिया है और कहा कि ऐसे किसी भी दावे पर कभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जेसिका लीड्स ने मैनहट्टन की संघीय अदालत को बताया कि ट्रंप ने 1978 या 1979 में न्यूयॉर्क जाने वाली एक उड़ान के बिजनेस क्लास सेक्शन में उनकी स्कर्ट पर हाथ रखा था। जेसिका लीड्स ने पहली बार 2016 के चुनाव से हफ्तों पहले न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था। कई महिलाओं ने मतदान के दौरान ट्रंप पर यौन दुराचार का आरोप लगाया।
लीड्स को कैरोल के वकीलों द्वारा गवाही देने के लिए बुलाया गया था ताकि जूरी को मनाने की कोशिश की जा सके कि ट्रंप यौन दुराचार के पैटर्न में लिप्त हैं। 79 वर्षीय कैरोल ने ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 1990 के दशक के मध्य में मैनहट्टन में लक्ज़री बर्गडॉर्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के चेंजिंग रूम में उनका यौन उत्पीड़न किया था। यह मामला ट्रंप के सामने आने वाली कई कानूनी चुनौतियों में से एक है क्योंकि वे अगले साल के चुनाव में व्हाइट हाउस में वापसी करना चाहते हैंकैरोल ने पिछले साल के अंत में अपना मुकदमा दायर किया था। ट्रंप पर 2016 में एक पोर्न स्टार को चुपके-चुपके पैसे देने का भी आरोप था। हालांकि पिछले महीने उन्हें इस मामले में दोषी नहीं ठहराया गया।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…