अंतर्राष्ट्रीय

भारत Pakistan के परमाणु बमों पर America की नज़र! क्या बोले अमेरिकी वैज्ञानिक?

अमेरिका (America) का परमाणु बम सूंघने वाला विमान WC-135R भारत, पाकिस्‍तान और ईरान की सीमा के पास से गुजरा है। इस विमान को अमेरिका (America) ने 7 हजार फुट की ऊंचाई से उड़ाया जो काफी कम माना जाता है। अमेरिका के चर्चित परमाणु वैज्ञानिक हांस क्रिस्‍टेंशन ने अमेरिकी जासूसी विमान के भारत और पाकिस्‍तान के समुद्री तट के पास से गुजरने का खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि इस विमान के अरब सागर से गुजरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। यह विमान ऐसे समय पर हिंद सागर से गुजरा है जब पाकिस्‍तान में पिछले दिनों डेरा इस्‍माइल परमाणु केंद्र के पास जोरदार विस्‍फोट की खबर आई थी।

अमेरिकी (America) वैज्ञानिक हांस से जब पाकिस्‍तान में परमाणु ठिकाने के पास विस्‍फोट का जिक्र किया तो उन्‍होंने कहा कि इस विमान के गुजरने का मतलब यह नहीं है कि कोई परमाणु हादसा हुआ है। यह सामान्‍य जांच की उड़ान हो सकती है। यह अमेरिकी विमान आमतौर पर अमेरिका के ओफुट एयर फोर्स बेस पर तैनात रहता है। यह विमान 5 अक्‍टूबर को ब्रिटेन के रास्‍ते कतर पहुंचा था। यह अमेरिकी विमान मुंबई तट और कराची के पास से गुजरा। भारत का भाभा परमाणु केंद्र भी मुंबई में है।

भारत के परमाणु टेस्‍ट की कर चुका है निगरानी

भाभा परमाणु केंद्र ने भारत के परमाणु बम कार्यक्रम में बहुत अहम भूमिका निभाई है। अमेरिका का यह विमान अत्‍याधुनिक तकनीक से लैस है जो अमेरिकी वायुसेना परमाणु बम के परीक्षण की निगरानी के लिए करती है। यह हवा में रहकर ही रेडियोलॉजिकल नमूने लेता है। साथ ही हथियारों के नियंत्रण की संधि की पुष्टि करता है। अमेरिका बहुत लंबे समय से इस तरह के हाईटेक विमान का इस्‍तेमाल करता रहा है। इसमें ऐसे डिवाइस लगे हैं जो हवा से रेडियो एक्टिव बादलों के रियल टाइम नमूने लेते हैं।

यह भी पढ़ें: क्‍या सच हो जाएगी Israel और हमास के बीच युद्ध पर बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी?

इस दौरान विमान का चालक दल काफी दूर रहता है। यह विमान पहले भी हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी, भूमध्‍य सागर और दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में रेडियो एक्टिव बादलों के नमूने ले चुका है। इसी तरह के विमान ने चेर्नोबिल परमाणु हादसे की भी निगरानी की थी। भारत, पाकिस्‍तान और उत्‍तर कोरिया ने जब परमाणु बम का परीक्षण किया था तब भी इसी विमान के जरिए अमेरिका ने डेटा इकट्ठा किया था। भारत ने अपना परमाणु टेस्‍ट पोखरण में किया था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago