इजरायल (Israel) और गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच गंभीर युद्ध जारी है। शनिवार को हमास ने इजरायल पर सबसे खतरनाक हमला किया है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद बाबा वेंगा की एक परेशान करने वाली एक भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है। सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला किया था। इसके बाद से ही बड़े पैमाने पर इजरायल की तरफ से हमले जारी हैं और इनमें इजाफा होता जा रहा है। वहीं, कई और जगहों से भी इजरायल, गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है।
सच साबित हुई एक भविष्यवाणी
साल 2007 के बाद से इजरायल (Israel) और हमास इस कदर आक्रामक हैं। हमास के हमले के बाद से बाबा वेंगा के वो शब्द कानों में सिहरन पैदा कर रहे हैं जो युद्ध से जुड़े हुए थे। इजरायल, यूरोप और अमेरिका के साथ कई समानताएं साझा करता है। इसी वजह से बुल्गारिया की फकीर वेंजेलिया पांडेवा दिमित्रोवा की एक भविष्यवाणी को और मजबूत बना देते हैं। बाबा वेंगा के नाम से मशहूर उन्होंने एक बड़े मुस्लिम युद्ध की भविष्यवाणी की थी। उनका सन् 1996 में निधन हो गया था लेकिन उनकी भविष्यवाणियां तब से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने इससे पहले ग्लोबल वार्मिंग और साल 2004 बॉक्सिंग डे सुनामी की भविष्यवाणी की थी।
9/11 की भी भविष्यवाणी
कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने 9/11 की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था, ‘डरावना, डरावना! अमेरिकी भाई, स्टील के पक्षियों के हमले किए जाने के बाद गिर जाएंगे। भेड़िये झाड़ी में चिल्ला रहे होंगे और निर्दोषों का खून बहेगा।’ ‘बड़े मुस्लिम युद्ध’ के बारे में उनकी भविष्यवाणी की जानकारी इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट में दी गई है। उन्होंने कहा था कि यूरोप पर आक्रमण होगा। साल 2043 तक एक मुस्लिम खिलाफत की स्थापना होगी। हालांकि, वेंगा की भविष्यवाणियों पर बहस जारी रहती है। कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा किया है कि बहुत सी बातें ऐसी हैं जो बताई नहीं जा सकती हैं।
गाजा पर फिर इजरायल का नियंत्रण
इजरायल (Israel) के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा के साथ लगी सीमा पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है। आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा, ‘दक्षिण की ओर देखते हुए, हमने सीमा बाड़ पर कमोवेश पूर्ण नियंत्रण बहाल कर लिया है। उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में यह पूरा हो जाएगा।’ हेचट ने कहा कि इजरायली बलों ने सीमा के आसपास समुदायों को सुरक्षित कर लिया है और क्षेत्र में निकासी लगभग पूरी कर ली है, उन्होंने कहा कि साद और किसुफिम समुदायों में रात भर में दो बार गोलीबारी हुई। सोमवार को, आईडीएफ ने कहा कि सेना ने दक्षिणी इजरायल के सभी समुदायों पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हमास ने बुला ली अपनी मौत! Israel की मोसाद को छेड़कर कर दी सबसे बड़ी गलती