अफ्रीकी अमेरिकी अभिनेत्री और प्रसिद्ध गायिका Mary Millben ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तमाम भारतवासियों को बधाई दी है। बधाई के जरिए वो पिछले दिनों पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के समय स्टेज पर मोदी की मौजूदगी में भारत का राष्ट्रगान गाई थी,जिसे उसने शेयर किया । इतना ही नहीं मैरी ने 14 अगस्त को भी वीडियो के जरिए भारत को एक संदेश भेजा था।
पीएम मोदी के साथ स्टेज साझा की थी मैरी
77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Mary Millben ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट जो अब एक्स के नाम से जाना जाता है उस पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया। इस वीडियो में वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ नजर आ रही हैं।
This is the sound of freedom.
India, a nation and civilization that has been shaped by centuries of diverse cultures, languages, and traditions, stands united today under the banner of freedom.Happy #IndependenceDayIndia!
‘Jai Hind’, my brothers and sisters. @narendramodi https://t.co/BSUqg7S1k5 pic.twitter.com/ZiS5IF0CVX— Mary Millben (@MaryMillben) August 14, 2023
इसके साथ ही, उन्होंने लिखा, “ये आजादी की आवाज है। भारत, एक राष्ट्र और सभ्यता है, जिसने सदियों की विविध संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं ने आकार दिया है, आज स्वतंत्रता के बैनर तले एकजुट है।
मैरी ने समझाया तिरंगे का महत्व
गायिका Mary Millben ने भारतीयों से विविधता में एकता को अपनाने, एकजुटता की शक्ति का जश्न मनाने और सभी के भीतर मौजूद क्षमता का दोहन करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत के झंडे के तीनों रंगों के महत्व समझाया।
मैरी मिलबेन ने कहा कि जब आप अपना तिरंगा झंडा फहराते हैं, तो उसका केसरिया रंग साहस और बलिदान का प्रतिनिधित्व करता है, सफेद रंग शांति और सच्चाई का प्रतीक है और हरा रंग विकास और प्रचुरता का प्रतीक है।
My special message for India’s 77th Independence Day.
‘Ja Hind’, my beloved India! 🇺🇸🇮🇳#India #IndependenceDay #HarGharTiranga @narendramodi pic.twitter.com/tG5MCe7bIv— Mary Millben (@MaryMillben) August 14, 2023
मैरी के इस संदेश का पीएम मोदी ने किया समर्थन
बता दें कि पिछले दिनं पीएम मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे। इस दौरान पीएम के स्वागत में गायिका मैरी मिलबेन ने समापन समारोह में प्रस्तुति दी थी। अस अवसर पर भी मैरी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी। हाल के दिनों में अविश्वास प्रस्ताव वाले मुद्दे पर भी मैरी ने पीएम का समर्थन किया था
भारतीय राजनीति में मैरी ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा था कि विपक्ष बिना किसी तथ्य के जोर-जोर से नारे लगाता है और सच्चाई हमेशा लोगों को आजाद करती है। मिलबेन ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पर भरोसा है और वह उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं।
यह भी पढ़ें-Attack on Chinese citizens in Pakistan: बलूच विद्रोहियों ने ली ज़िम्मेदारी