दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना (Argentina) ने चीन से जेएफ़-17 लड़ाकू विमान खरीदने का मन बनाया है। दोनों देशों के बीच जेएफ़-17 डील को लेकर बातचीत आखिरी दौर में है। अब तक अर्जेंटीना अमेरिकी हथियारों पर निर्भर था। ऐसे में इस डील को अमेरिका बाजार में चीन की सेंध के तौर पर देखा जा रहा है। चीन में अर्जेंटीना के राजदूत सबिनो वाका नरवाजा और अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री जॉर्ज ताइयाना ने हाल ही में ब्यूनस आयर्स में चीन के साथ रक्षा सहयोग योजनाओं पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की है।
चीन के साथ डील के करीब अर्जेंटीना
जेएफ-17 अर्जेंटीना वायु सेना की लंबे समय से लड़ाकू विमानों की खरीद का संभावित उम्मीदवार है। इस विमान का निर्माण चीन और पाकिस्तान एक साथ करते हैं। इस विमान की प्रतिस्पर्धा भारत के एचएएल तेजस, डेनमार्क के सेकेंड हेंड एफ-16 और रूस के मिग-35 विमान से है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाका नरवाजा ने अर्जेंटीना की संभावित जेएफ-17 (JF-17) खरीद पर चर्चा करने के लिए पिछले नवंबर में चाइना नेशनल एयरो-टेक्नोलॉजी इंटरनेशनल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी।
अर्जेंटीना तत्काल विमान नहीं खरीद सकता
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्जेंटीना विमान की तत्काल कोई खरीद नहीं करेगा। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने कहा कि उनके देश को अपने सीमित संसाधनों को सैन्य विमानों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आवंटित करना होगा। अर्जेंटीना 1982 के फ़ॉकलैंड युद्ध के बाद से अपनी सेना के पुनर्निर्माण के लिए संघर्ष कर रहा है।
ये भी पढ़े: अर्जेंटीना ने चीन-पाकिस्तान के ‘कबाड़’ को खरीदने से किया इनकार- JF-17 डील कैंसल
ब्रिटेन क्यों हुआ बेचैन
चीन के JF-17 में यूके निर्मित मार्टिन-बेकर इजेक्शन सीट लगी हुई है। ऐसे में अगर ब्रिटेन इजाजत देगा, तभी इस सीट के साथ जेएफ-17 विमानों का निर्यात अर्जेंटीना को किया जा सकता है। ब्रिटेन की अर्जेंटीना से पुरानी दुश्मनी है। फ़ॉकलैंड द्वीप समूह को लेकर दोनों देशों में विवाद है। इस द्वीप समूह पर अर्जेंटीना दावा करता है, लेकिन कब्जा ब्रिटेन का है। ऐसे में संभावना कम ही है कि ब्रिटेन अपनी कंपनी के लगे इजेक्शन सीट के साथ अर्जेंटीना को लड़ाकू विमान बेचने की इजाजत दे।
अर्जेंटीना वायु सेना के पास कौन से विमान
वर्तमान में अर्जेंटीना वायु सेना के पास सिर्फ 20 उन्नत A-4AR फाइटिंग हॉक्स और 10 से भी कम पम्पा 3 ट्रेनर विमान हैं। अर्जेंटीना के पास कोई भी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान नहीं है। इसमें यह भी कहा गया है कि अर्जेंटीना ने 2000 के दशक और 2010 की शुरुआत में Kfir C1, F-16C/D, HAL तेजस और FA-50 जैसे आधुनिक लड़ाकू विमानों को हासिल करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…