सऊदी अरब में मक्का मस्जिद पर हमले को नाकाम कर दिया गया है। यह हमला एक कार से किया गया था। पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। सुरक्षा एजेंसियां कार चालक से पूछताछ कर रही हैं। कार एजेंसियां यह पता करने में लगी हैं कि यह आतंकी हमला या हमले से पहले की कार्रवाई नहीं तो है।
सऊदी सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात तेज गति से कार चलाते हुए मक्का की बड़ी मस्जिद के बाहरी द्वार पर टक्कर मार दी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। व्यक्ति ने अपनी कार से पहले तो अवरोधकों को टक्कर मारी, उसके बाद भी वह वाहन को चलाता रहा और फिर बड़ी मस्जिद के दक्षिण में स्थित द्वार पर उसने टक्कर मारी।
एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उनके मुताबिक उसकी स्थिति ‘असामान्य’ प्रतीत हो रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें सुरक्षा बल क्षतिग्रस्त कार को घटनास्थल से हटाते देखे जा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़ी मस्जिद हाल में खोली गई थी।
बड़ी मस्जिद के अंदर ही काबा है जहां पर मुस्लिम नमाजी पांचों वक्‍त की नमाज अदा करते हैं। अभी मस्जिद के अंदर कुछ ही लोगों को आने की अनुमति है। सरकारी कुरान टीवी ने दिखाया कि कार के टक्‍कर मारे जाने के दौरान मस्दिज के अंदर नमाज जारी थी और टक्‍कर के बाद भी नमाज जारी रही। इस साल कोरोना वायरस की वजह से सऊदी सरकार ने बहुत कम लोगों को हज की अनुमति दी थी।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…