सऊदी अरब में मक्का मस्जिद पर हमले को नाकाम कर दिया गया है। यह हमला एक कार से किया गया था। पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। सुरक्षा एजेंसियां कार चालक से पूछताछ कर रही हैं। कार एजेंसियां यह पता करने में लगी हैं कि यह आतंकी हमला या हमले से पहले की कार्रवाई नहीं तो है।
सऊदी सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात तेज गति से कार चलाते हुए मक्का की बड़ी मस्जिद के बाहरी द्वार पर टक्कर मार दी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। व्यक्ति ने अपनी कार से पहले तो अवरोधकों को टक्कर मारी, उसके बाद भी वह वाहन को चलाता रहा और फिर बड़ी मस्जिद के दक्षिण में स्थित द्वार पर उसने टक्कर मारी।
Video footage of a car crashing into a door at the Grand Mosque in Makkah, Saudi Arabia. pic.twitter.com/DCjNSGlClJ
— Yusuf Abramjee (@Abramjee) October 31, 2020
एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उनके मुताबिक उसकी स्थिति ‘असामान्य’ प्रतीत हो रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें सुरक्षा बल क्षतिग्रस्त कार को घटनास्थल से हटाते देखे जा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़ी मस्जिद हाल में खोली गई थी।
बड़ी मस्जिद के अंदर ही काबा है जहां पर मुस्लिम नमाजी पांचों वक्त की नमाज अदा करते हैं। अभी मस्जिद के अंदर कुछ ही लोगों को आने की अनुमति है। सरकारी कुरान टीवी ने दिखाया कि कार के टक्कर मारे जाने के दौरान मस्दिज के अंदर नमाज जारी थी और टक्कर के बाद भी नमाज जारी रही। इस साल कोरोना वायरस की वजह से सऊदी सरकार ने बहुत कम लोगों को हज की अनुमति दी थी।.