अंतर्राष्ट्रीय

नई जंग से टूट रहा Pakistan! TTP के बाद BLA भी एक्शन में- 6 सैनिकों की मौत

Attack on Pakistan Army: एक कहावत है कि, जब आप जहर बोओगे तो जहर ही काटोगे, अनाज तो नहीं उगेगा। दरअसल, ये लाइन पाकिस्तान के लिए है। जिसने भारत के खिलाफ आतंकवाद को जन्म दिया। पाकिस्तान का सिर्फ एक ही मकसद है वो है इन आतंकियों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करना। लेकिन, आज हाल यह है कि, यही आतंकी पाकिस्तान (Attack on Pakistan Army) में हमले कर आर्मी की जान ले रहे हैं। आतंकियों के टार्गेट पर पाकिस्तानी आर्मी है। इस बार आतंकियों ने नहीं बल्कि, बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना (Attack on Pakistan Army) को IED के जरिए निशाना बनाया है। इस हमले में कमांडर समेत पांच पाकिस्तान के 6 सैनिकों की मौत हो गई है। पाक आर्मी के ऊपर ये हमला बलूचिस्तान के कहान में हुई है।

बलोचिस्तान में TTP के हमले में 6 पाक सैनिकों की मौत
बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक इस हमले में मारे गए कमांडर का नाम कैप्टन फहाद था। अन्य लोग जो मारे गए उसमें सिपाही असरग, शमूम, मेहरान और लांस नायक इम्तियाज़ था। हमले में पाकिस्तानी सेना के छह अन्य कर्मी घायल हो गए। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके अलावा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बीते दो दिनों में बलूचिस्तान प्रांत में कई हमले किए, जिसमें छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और कुछ अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक झोब जिले के सांबाजा इलाके में आयोजित एक खुफिया अभियान में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी और एक सैनिक मारा गया।

कई अन्य इलाकों में भी पाक आर्मी पर हमला
बयान के मुताबिक विश्वसनीय सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया और यह अभियान बीते 96 घंटे से जारी है। अभियान का मकसद, आतंकवादियों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घुसने और नागरिकों और सुरक्षा बलों को लक्षित करने के लिए कुछ संदिग्ध मार्गों का उपयोग करने से रोकना था। वहीं, एक अलग घटना में टरबोट के दानुक गोगदान इलाके में आतंकवादियों ने शनिवार को फ्रंटियर कोर के एक वाहन पर हमला किया जिसमें चार सैनिक मारे गए। सीमावर्ती कस्बे चमन में बीती देर रात मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक जांच चौकी पर गोलीबारी की जिसमें लेवी (प्रांतीय अर्द्धसैनिक बल) का एक जवान शहीद हो गया। टीटीपी ने तुरबत और चमन में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है।

पाकिस्तान को आये दिन दहला रहा TTP
दरअसल, TTP और पाकिस्तान सरकार के बीच समझौता चल रहा था। टीटीपी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा इलाके की मांग कर रहा है। जहां वो अपनी अलग सरकार बनाना चाहता है और शरिया कानून लागू करेगा। लेकिन, नये आर्मी चीफ के आते ही सारी बातें बिगड़ गई। जिसके बाद टीटीपी ने सीजफायर समझौते को खत्म करते हुए पूरे पाकिस्तान में हमले का ऐलान कर दिया है। इसी के बाद से पाकिस्तान आये दिन दहल रहा है।

यह भी पढ़ें- कंगाल हुआ आतंकियों का पनाहगार! भंयकर Power Crisis, चारों ओर अंधेरा- शादियों पर भी पाबंदी

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago