Hindi News

indianarrative

Afghanistan में नहीं रुक रहे हमले, कुंदुज की मस्जिद में बम Blast से नमाज अता कर रहे नमाजियों की गई जान

Afghanistan में नहीं रुक रहे हमले

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अब संबंध दोस्ती से दुश्मनी में बदल गए हैं। पहले जैसे हालात नहीं रह गए हैं। पाकिस्तान की सत्ता में परिवर्तन होने के बाद अफगानिस्तान दहलने लगा है। एक के बाद एक कई धमाके हो रहे हैं। पाकिस्तान की नई सरकार गठन के बाद से ही अफगानिस्तान में हमले तेज हो गए हैं। आतंकी बम धमाके तो कर ही रहे हैं साथ ही पाकिस्तान की आर्मी भी कुछ दिनों पहले एयर स्ट्राइक की थी जिसमें, कम से कम बच्चों सहीत 40लोग मारे गए थे। अब एक बार फिर से शुक्रवार को अफगानिस्तान की धरती बम धमाकों से दहल उठी है।

खबरों की माने तो, कुंदुज जिले में स्थित एक मस्जिद में बम धमाके से कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अभी तक इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान के कुंदुज इमाम साहब, कुंदुज जिले के पुलिस प्रमुख हाफिज उमर ने टोलो न्यूज को बताया कि घटना आज दोपहर मावली सिकंदर मस्जिद में हुई। उन्होंने कहा कि मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। उस वक्त मस्जिद के अंदर कुछ लोग नमाज अता कर रहे थे। अचानक हुए बम विस्फोट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और 30से ज्यादा लोगों मारे गए और घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हमले की अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

बताते चलें कि, एक दिन पहले ही गुरुवार को भी उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में एक शिया मस्जिद में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। जिसमें कम से कम 10 नमाजियों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए थे। तालिबान के सत्ता में वापसी के बाद से देश में आतंकी हमलें बढ़ गए हैं और एक के बाद एक धमाकों से अफगानिस्तान दहल रहा है। जिसमें आम नागरिकों की मौत हो रही है।