पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Bajwa) ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) को देश के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि अगर पीटीआई के लीडर इमरान खान प्रधानमंत्री बने रहते तो पाकिस्तान बर्बाद हो गया होता। कमर जावेद बाजवा से पाकिस्तानी पत्रकार ने बातचीत की इस दौरान उन्होंने इमरान खान पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने इमरान पर आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान खान ने एक कैबिनेट मीटिंग के दौरान सऊदी के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को लेकर पंजाबी में बेहद आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।
आगे बाजवा ने कहा इमरान खान के एक मंत्री ने ही सऊदी के राजदूत से चुगली कर दी थीं। हालांकि बाजवा ने उस मंत्री का नाम नहीं बताया। जावेद चौधरी ने जब बाजवा से पूछा कि क्या उन्होंने पिछले साल अप्रैल में इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के बाद संसद से इस्तीफा देने से रोका था? चौधरी के मुताबिक बाजवा ने इस पर हां में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें कहा कि आप सिर्फ एक मैच हारे हैं, अभी पूरी सीरीज बाकी है।’ इमरान खान की सरकार गिराने के आरोपों को बाजवा ने साफ तौर पर मना कर दिया।
इमरान ने नहीं मानी बात
बाजवा ने कहा कि उन्होंने इमरान खान को नेशनल असेंबली से इस्तीफा न देने की सलाह दी थी। उन्होंने इसके लिए बांग्लादेश में खालिदा जिया का उदाहरण दिया, जिन्होंने संसद से इस्तीफ दे दिया था और बाद में उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान झेलना पड़ा। बाजवा ने कहा कि उन्होंने इमरान को सरकार बनाने की संभावनाओं पर जोर दिया। लेकिन इमरान ने उनके मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया। बाजवा से जब इमरान की सरकार को गिराने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र दोष सिर्फ ये है कि उन्होंने सरकार को नहीं बचाया। इमरान चाहते थे कि वह उनकी सरकार को बचाएं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…