अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन मंत्री की ड्रैगन को खुली चेतावनी,चीनी जासूसी गुब्बारा घुसा पलक झपकते मार गिराएंगे

Chinese Spy Balloon: दूसरे देशों को हड़पने की ड्रैगन की भूख इन दिनों बढ़ती ही जा रही है कि चीन कभी भी शांत बैठने का नाम नहीं लेता है। दूसरे देशों को बर्बाद करने की ताक में लगा हुआ चीन कुछ न कुछ नई पैंतरेबाजी अपनाता रहता है। पिछले दिनों कुछ संवेदनशील इलाकों में चीनी गुब्बरा उड़ते देखा गया, जिसके बाद से लगातार हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि अमेरिका ने इसी चीनी गुब्बारे को मार गिराया और ड्रैगन की हाल चाल पर पानी फेर दिया था। वहीं अब खबर ये भी सामने आ रही है ये चीनी गुब्बरा न केवल US में बल्कि कई अन्य देश में भी अपनी नजर टिकाये दिख रहा है। ऐसे में तुरंत एक्शन में आये ब्रिटेन ने जासूसी गुब्बारे को लेकर चीन को दो टूक चेतावनी दी है। ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा है कि अगर चीनी जासूसी गुब्बार ब्रिटेन में घुसा तो उसे पलक झपकते मार गिराया जाएगा।

खुफिया जानकारी जुटाने के बार मार गिराएंगे

इटली के दो दिवसीय दौरे पर रोम पहुंचे ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा है कि यदि एक चीनी जासूसी गुब्बारा ब्रिटेन के ऊपर उड़ाया गया, तो उसे मार गिराया जाएगा। उन्होंने कहा इसको जल्द से जल्द मार गिराया जाए, जब हम इससे सबसे उपयुक्त स्तर की खुफिया जानकारी हासिल कर लें। इस तरह से आसमान में ऐसे जासूसी गुब्बारों का उड़ान असामान्य घटना है। चीन ने ऐसा वर्षों तक किया है।

कहां-कहां दिखा चीनी गुब्बारा?

जहां पिछले महीने अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के दो देशों के ऊपर चीन के दो सफेद रंग के गुब्बारे देखे गए थे। अमेरिका ने छह फरवरी को दक्षिण कैरोलिना के समुद्र तट के पास अपने एफ-22 रैप्टर से चीनी गुब्बारे को मार गिराया था। इस चीनी गुब्बारे ने देश भर की जासूसी की थी, जिसमें मोंटाना भी शामिल है। यहां माल्मस्ट्रॉम एयरफोर्स बेस में अमेरिका के तीन परमाणु मिसाइल साइलों वाले क्षेत्रों में से एक है।

ये भी पढ़े: चीन के जासूसी गुब्‍बारे को मार देने से ड्रैगन आगबबूला,US के हाथ लगा ड्रैगन का ‘खजाना’

कोलंबिया और कोस्टा रिका ने दी जानकारी

दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया और कोस्टा रिका की वायु सेनाओं ने बताया कि उन्होंने एक सफेद रंग के गुब्बारे को ट्रैक किया है। कोलंबियाई वायु सेना ने चीनी गुब्बारे पर अंत तक नजर बाए रखी। वहीं कोस्टा रिका के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भी कहा कि उसने चीनी गुब्बारे को देखा था। चीन ने बार-बार जोर देकर कहा है कि यह एयरशिप नागरिक उपयोग के लिए है और हवा के बहाव के कारण अमेरिका में प्रवेश कर गया था। चीन का दावा था कि यह पूरी तरह से एक दुर्घटना थी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago