Hindi News

indianarrative

कमजोर हो गया है अमेरिका! Iraq में US दूतावास पर बड़ा हमला- एक के बाद एक कर Iran ने दागी इतनी मिसाइलें

इराक में अमेरिकी दूतावास पर बड़ा हमला

अब ऐसा लगता है कि अमेरिका का सुपर पावर खत्म होते नजर आ रहा है। तभी तो दुनिया अब उसे भाव नहीं दे रही है और कहीं पर भी कोई भी हमले कर दे रहा है। ऐसा लगता है कि अफगानिस्तान से यूएस के सैनिकों को जाते ही दुनिया समझ गई की अमेरिका अब कमजोर हो गया है। क्योंकि, इराक में स्थित अमेरिकी दूतावास पर काफी बड़ा हमला हुआ है। यहां पर एक दो मिसाइलें नहीं बल्कि एक के बाद एक कर 12 मिसाइलें दागी गई हैं। जिसके बाद भीषण आग लग गई और ये मिसाइलें ईरान ने दागी है।

अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने की माने तो, इराक के इरबिल में स्थित अमेरिकी दूतावास पर 12 मिसाइल दागी गई हैं। अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इरबिल शहर पर ये मिसाइलें पड़ोसी देश ईरान से दागी गई थीं। इराक और अमेरिका दोनों की ही तरफ से इस मिसाइल हमले को लेकर बयान जारी किया गया है। एक दूसरे अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई हताहत हुआ है। इराक के अधिकारियों ने कहा कि कई मिसाइलों ने अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया है। दूतावास की ये इमारत नई है और हाल में ही यहां स्टाफ शिफ्ट हुआ है। अमेरिकी अधिकारी ने पहचान ना बताने की शर्त पर कहा कि अभी ये पता नहीं चल सका है कि कुल कितनी मिसाइल दागी गई हैं और उनमें से कितनी लैंड हुईं। ये घटना आधी रात के तुरंत बाद हुई है और इसमें भारी नुकसान होने की आशंका भी है। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें बताया गया है कि, मिसाइल गिरने के कारण कई धमाके हुए हैं और अमेरिकी दूतावास के परिसर में भीषण आग लग गई। वीडियो में धमाके की आवाजें सनी जा सकती हैं और आग की लपटे भी दिख रही हैं। एक इराकी अधिकारी ने कहा है कि, ये बैलिस्टिक मिसाइल ईरान की ओर से आदी गई थीं। अमेरिकी अधिकारियों ने भी पुष्टि नहीं है कि मिसाइल का प्रकार कौन सा है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इराक की सरकार और कुर्दिश की स्थानीय सरकार मामले की जांच कर रहे हैं।