खुफिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हिंदी जानने वालों को अपनी आर्मी में शामिल कर रहा China

<div id="cke_pastebin">
<p>
चीन के इरादे इन दिनों ठीक नहीं लग रहे हैं। क्योंकि, ड्रैगन अपनी आर्मी यानी पीपल्स लिबरेशन आर्मी में हिंदी जानने वालों को भर्ती कर रहा है। खुफिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि, चीन ने भारत संग 2020 की झड़प के बाद से ही PLA में तिब्बतियों की भर्ती भी बढ़ा दी है। चीन हिंदी जानने वाले ग्रैजुएट युवाओं को PLA में भर्ती कर रहा है। माना जा रहा है कि, भारत के संबंध में इंटेलिजेंस जुटाने और वास्तविक सीमा रेखा के आसपास के बारे में सूचनाएं हासिल करने के लिए चीन की सेना ऐसा कर रही है।</p>
<p>
रिपोर्ट की माने तो, वेस्टर्न थिएटर कमांड के तहत आने वाले तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट ने इस साल जून में इस भर्ती की शुरुआत की थी। चीनी सेना की वेस्टर्न थिएटर कमांड ही भारत से लगती सीमा की सुरक्षा का काम देखती है। तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट एलएसी के निचले हिस्से पर सुरक्षा का काम देखती है, जो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तराखंड से लगती है। इसके अलावा लद्दाख की निगरानी करने वाली शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट भी इसी कमांड के मातहत काम करती है।</p>
<p>
खुफिया रिपोर्टों में बताया गया है कि, तिब्बत मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट ने चीन के कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में विजिट की है। इस दौरान छात्रों को बताया गया है कि, उनका हिंदी के अनुवादक के तौर पर चीनी सेना में कैसे भविष्य हो सकता है। इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों में पीएलए ने बड़ी संख्या में ऐसे तिब्बती लोगों को भर्ती किया है, जो हिंदी बोल सकते हैं। इन लोगों की तैनाती भारत से लगती उत्तरी सीमाओं पर की जा रही है। इसके साथ ही चीन 2020 में भारतीय सेना के साथ पूर्व लद्दाख में झड़प के बाद से अपनी सेना में तिब्बतियों की भर्ती बढ़ा दी है। इसकी वजह यह है कि, तिब्बतियों को लद्दाख के बारे में काफी अच्छे से जानकारी है। साथ ही सिक्किम से लगती सीमा पर भी वॉलेंटियर मिलिशिया के तौर पर तिब्बिती लोगों की चीनी सेना भर्ती कर रही है</p>
<p>
ड्रैगन कितनी भी रणनीति बना ले लेकिन, भारत इसके हर मंसुबे को मिट्टी में मिलाने के लिए पहले से ही तैयार बैठा है। पिछले दिनों भारतीय सेना ने अपने जवानों के लिए तिब्बतोलॉजी का कोर्स शुरू किया था। इसके साथ ही चीन की मंदारिन भाषा को सीखने का कोर्स भी इंडियन आर्मी ने शुरू किया है। हाल ही में भारतीय सेना की त्रिशक्ति कॉर्प्स ने ट्वीट किया था कि तिब्बतोलॉजी कोर्स का पहला बैच सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इसके साथ ही सेना ने कैप्शन में लिखा था, भाषा संस्कृति के लिए एक रोड मैप है।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago