Earthquake in Nepal: देर रात के बाद सुबह उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि चीन और नेपाल (Earthquake in Nepal) में भी आया। नेपाला (Earthquake in Nepal) में ज्यादा तबाही देखने को मिला है। बीती रात जब भूकंप आया तो अंधेरा होने के चलते लोगों को तबाही का पता नहीं चला। लेकिन, जब सुबह हुआ तो पता चला कि भूकंप ने तो ज्यादा तबाही मचा दी है। कई मकान ढह गये हैं, साथ ही भूकंप ने करीब 6 लोगों की जान ले ली है और पांच लोग घायल हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-लखनऊ में लोगों के घरों में हिलने लगे बेड-पंखे- पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप
छह लोगों की मौत कई घर तबाह
नेपाल के दोती जिले में बीती रात आए भूकंप से एक मकान ढह गया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई जिसका केंद्र दोती जिले के खप्ताद नेशनल पार्क में था। भूकंप के झटके दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत भारत के भी कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूंकप बुधवार तड़के 2:12 बजे आया जिसमें ग्रामीण इलाकों के दर्जनों घर तबाह हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, दोती में कुछ मकान गिरने से छह लोग अपने घरों में फंस गये थे। उन्होंने कहा कि, भूकंप में पांच लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
नेपाल में आया तीन बार भूकंप
नेपाल में पिछले 24 घंटों में तीन झटके महसूस किए जा चुके हैं जिनमें दो भूकंप और एक आफ्टर शॉक था। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मृतकों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। नेपाल में पहला भूकंप रात 8:52 बजे आया था जिसकी तीव्रता 4.9 थी। दूसरा भूकंप 1:57 बजे आया जिसकी तीव्रता 6.3 थी। यह भूकंप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और लखनऊ तक महसूस किया गया। दोती जिले के पूरबीचौकी ग्राम परिषद-3 के चेयरमैन राम प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि बुधवार तड़के 2:12 बजे 6.6 तीव्रता का तीसरा झटका लगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…