Hindi News

indianarrative

दिल्ली-लखनऊ में लोगों के घरों में हिलने लगे बेड-पंखे- पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप

Earthquake Of Magnitude 4.3 In Pithoragarh Uttarakhand

Earthquake in India: भूकंप के झटकों से एक बार फिर से उत्तर भारत (Earthquake in India) की धरती कांप उठी है। देर रात दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आए झटकों के बाद बुधवार की सुबह एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Earthquake in India) में आज सुबह रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। उधर नेपाल (Earthquake in Nepal) में सबसे ज्याजा भूकंप का असर देखने को मिला है। रात में भूकंप के तबाही का तो पता नहीं चला लेकिन, जब सुबह जब अंधेरा छंटा, तो पता चला कि भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की घटना हुई है। दर्जनों घर तबाह हो गए और करीब छह लोगों की मौत की पुष्टि की गई। बचाव व राहत कार्य के लिए सेना को लगाया गया, जो अब तक मलबे से दबे घायलों को निकालने में जुटी हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो यह नेपाल में इस साल आए सबसे ज्यादा तीव्रता का भूकंप था।

यह भी पढ़ें- Earthquake: फिलीपींस में भूकंप के जबरदस्त झटकों से कांपी धरती, हिल गए ऊंचे-ऊंचे टॉवर

दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कांपी धरती
नैशनल सेंटर फॉर सिस्मौलॉजी के अनुसार पिथौरागढ़ में नेपाल बॉर्डर के पास सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर 4.3 तीव्रता का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में रहा। इससे पहले रात में एक बजकर 57 मिनट पर दिल्ली से लेकर लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार तक झटके महसूस किए गए। रात में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र होने के कारण करीब 6.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप लोगों को तेज झटका दे गया। नेपाल के साथ-साथ भारत और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लखनऊ और दिल्ली में करीब 5.7 मैग्नीट्यूड के झटके लगे। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और नॉर्थ-ईस्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें- Earthquake:भूकंप के तेज झटकों से थर्राया पाकिस्तान,आधी रात को डरकर घरों से बाहर भागे लोग

बेड और पंखे हिलता देख डरे लोग
नेपाल में भूकंप का केंद्र रहने के बाद भी लोगों को दिल्ली तक काफी तेज झटके महसूस हुए। लखनऊ में तो लोगों के बेड तक हिलने लग गये जिसके बाद लोगों को अहसास हुआ की भूकंप है। इसके बाद दहशत जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। तेज झटकों के कारण पंखे तक हिल रहे थे। कुछ इसी प्रकार की स्थिति दिल्ली में भी देखने को मिली। हालांकि, कुछ देर बाद सब सामान्य हो गया।