बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि 2022 में दुनिया एक बड़ा जंग देखेगी और हुआ भी सही। रूस-यूक्रेन युद्ध उनकी भविष्यवाणी को सही साबित कर दिया। साल 2022 वैसे भी बुरा ही रहा, यूरोप में भारी सूखा, यूक्रेन का युद्ध और जंगलों की आग ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2023 को लेकर जो भविष्यवाणियां हो की वो भी काफी ज्यादा डरावनी हैं। लेकिन इस बीच जो सबसे बड़ी बात वो यह है कि अब ये भविष्यवाणियां धीरे-धीरे सच होती नजर आ रही है। दरअसल, बीते दिनों एशिया के तीन अहम मुल्क हिंदुस्तान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान मंगलवार को भूकंप के झटकों से कांप उठे। इन तीन देशों के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया गया। वहीं भारत कि बात करे तो दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में शनिवार को धरती हिली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। इस तगड़े झटके के बाद लोगों में खौफ है।
भूकंप कितने बजे आया?
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार की रात दिल्ली- एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया। भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था।
ये भी पढ़े: ‘नास्त्रेदमस’ की खतरनाक भविष्यवाणी से हड़कंप, 2023 में इस वजह से होगा तीसरा विश्वयुद्ध
बाबा वेंगा ने क्या भविष्यवाणी की थी?
ऐसे में अब मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लोगों को डराने लगी है। जी हां बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां की थीं। बाबा वेंगा (Baba Vanga) की तरफ से कई भयानक प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणी की ऐसे में अगर उनकी भविष्यवाणियां अगर सच साबित हुईं तो धरती पर भारी तबाही मच सकती है। मालूम हो बाबा वेंगा के अलावा नीदरलैंड्स के शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने भी 2023 के लिए भविष्यवाणी की थी। उन्होंने तुर्की और सीरिया और आसपास के इलाकों में भूकंप की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई।