Alien in Mexico : एलियंस के अस्तित्व पर दुनियाभर में सालों से बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग बिना देखे ही इस बात पर विश्वास करते हैं कि एलियंस सच में होते हैं, जबकि कुछ दावा करते हैं कि इनका कोई वजूद ही नहीं है, क्योंकि अगर वजूद होता तो वैज्ञानिकों ने तो अब तक उन्हें ढूंढ लिया होता। हालांकि इस सभी सवालों और शंकाओं के बीच मेक्सिको की संसद में वैज्ञानिकों ने और हंगामा मचा दिया है, उन्होंने संसद में दो रहस्यमय लाशें दिखाई हैं और दावा किया है कि ये लाशें एलियंस की हैं, जो पेरू से मिली हैं। इस कथित गैर इंसानी लाश पर कई खुलासे हुए हैं, जो चौंका देने वाले हैं।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरू में जो दो रहस्यमय लाशें मिली हैं, उनके हाथों पर सिर्फ तीन-तीन ही उंगलियां थीं। ऐसे में ये सवाल पैदा हो गया है कि क्या एलियंस सिर्फ तीन उंगलियों वाले ही होते हैं? इतना ही नहीं, कथित एलियंस के लंबे-लंबे सिर भी थे। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या उनके सिर भी इतने ही बड़े होते हैं? हालांकि इनके चेहरे इंसानों जैसे ही हैं। ये दुनिया में पहली बार है जब किसी ने एलियंस को लेकर दुनिया के सामने इस तरह का सबूत पेश किया है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
ये भी पढ़े: क्या सच में है एलियंस का वजूद? NASA ने जारी की रिपोर्ट, किए चौकाने वाले खुलासे
यहां देखिए वीडियो…
Scientists unveiling two alleged alien corpses took place in Mexico, which are retrieved from Cusco, Peru. pic.twitter.com/rjfz9IMf37
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) September 13, 2023
दावा किया गया है कि कथित एलियंस के ये शव पेरू की एक खदान में मिले थे, जिसे 700 साल और 1800 साल पुराना बताया जा रहा है। ऐसे में ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या इतने समय पहले से ही एलियंस धरती पर आ रहे हैं या वो धरती पर ही कहीं छिपकर रहते हैं? ये सारे सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं। खैर, सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आप कथित एलियंस की लाश देख सकते हैं, जिसे मेक्सिको की संसद में दिखाया गया था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये लाशें देखने में ही कितनी रहस्यमय लग रही हैं।