Hindi News

indianarrative

Earthquake:भूकंप के तेज झटकों से थर्राया पाकिस्तान,आधी रात को डरकर घरों से बाहर भागे लोग

पाकिस्तान (Pakistan) सोमवार देर रात भूकंप के झटके से हिल उठा। यह भूकंप राजधानी इस्लामाबाद से 303 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके में देर रात करीब आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज गई है। भूकंप पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 303 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके में लगभग 1:15 बजे आया।

जमीन से 120 किलोमीटर थी भूकंप की गहराई

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जो भूकंप के झटके महसूस किये गये उसकी गहराई जमीन से करीब 120 किलोमीटर नीचे थी।

इस्लाामाबाद में सोमवार देर रात आये भूकंप में अबतक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि रिक्टर पैमाने पर मापी गयी भूकंप की तीव्रता कम थी। वैसे भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोग भूकंप के झटके महसूस करने के बाद अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये।

ये भी पढ़े: Earthquake: अब पहले पता लगेगा बड़े भूकंपों का, नई तकनीक बचाएगी हजारों की जान

वहीं बीते 29 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। दक्षिण कोरिया के मध्य में स्थित एक कृषि प्रधान काउंटी में शनिवार सुबह 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि वहां भी भूकंप से जान-माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ। दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने कहा कि गोएसन काउंटी में आया भूकंप इस साल देश में आए 38 भूकंपों में सबसे शक्तिशाली था।