पाकिस्तान में एक शख्स भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी बाजी कर बाद में पछतवा करता रह जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब पीएम मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने जहरीली टिप्पणी करके अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। जी हां, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी हदें पार करते हुए गुजरात दंगों से लेकर कश्मीर नीति को लेकर जहरीला बयान दिया है। विदेश मंत्री के रूप में अपने आखिरी प्रेस कान्फ्रेंस में बिलावल ने अपनी विदेश नीति का बचाव किया और भारत के साथ रिश्ते सामान्य नहीं होने का ठीकरा भारतीय नेतृत्व पर फोड़ने की कोशिश की। पाकिस्तानी विश्लेषकों के मुताबिक बिलावल के इस बयान के बाद अब पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बनने में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यही नहीं बिलावल के इस बयान पर पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी हैरान है।
इस दौरान पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार कामरान युसूफ का कहना है कि बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ फिर से जहरीला बयान देकर बड़ी कूटनीतिक गलती की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब बिलावल ने पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ गुजरात दंगे को लेकर विवादित बयान दिया था तब उनके पिता आसिफ अली जरदारी ने उन्हें झाड़ लगाई थी। राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी आसिफ अली जरदारी ने बिलावल भुट्टो को सबक सिखाते हुए कहा पीएम मोदी के खिलाफ निजी टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़े: “भारत ने कश्मीर को खुले जेल में बदल दिया है”, POK पहुंच Bilawal Bhutto ने फ़िर उगला ज़हर
बिलावल भुट्टो को भारी पड़ी टिप्पणी
कामरान ने कहा कि इस बयान के बाद बिलावल भुट्टो के लिए प्रधानमंत्री बनने के चांस कम हुए हैं और अगर बनते भी हैं तो उनके लिए चुनौती पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिलावल का यह बयान लंबे समय तक उनका पीछा करता रहेगा। पाकिस्तानी विश्लेषक ने कहा कि बिलावल के इस बयान पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय भी हैरान है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बिलावल के पहली बार गुजरात को लेकर टिप्पणी करने पर कहा था कि हमसे अगर सलाह ली होती तो हम उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहते।
बिलावल का पीएम मोदी पर भद्दा बयान
कामरान ने कहा कि बिलावल ने यह बयान पाकिस्तान की जनता को खुश करने के लिए दिया लेकिन विदेश मंत्रालय इससे हैरान है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद दोबारा बिलावल विदेश मंत्री बनते हैं या प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें काफी मुश्किलें हो सकती हैं। पाकिस्तानी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि बिलावल को निजी हमले करने की बजाय भारत की नीतियों की आलोचना करनी चाहिए।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…