अंतर्राष्ट्रीय

इमरान खान की ज़ुबान बोल रहे हैं Bilawal Bhutto, पाकिस्तान में आपातकालीन जैसी स्थिति होने की जताई आशंका

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) आजकल अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अबकी बार देश में आपातकालीन जैसी होने की स्थिति की आशंका जताई है। भुट्टो ने सोमवार को संवैधानिक संकट के चलते देश में मार्शल लॉ या आपातकाल जैसी स्थिति होने की आशंका जताई है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी यह आशंका जताई थी। हालांकि बिलावल (Bilawal Bhutto) का कहना है कि ऐसा तब हो सकता है जब सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की याचिका पर सुनवाई के लिए एक बड़ी बेंच का गठन नहीं करती। PTI ने पंजाब विधानसभा के चुनाव स्थगित करने को चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है।

क्या बोले थे इमरान खान ?

लगातार बड़ी बेंच की मांग करने के पीछे बिलावल ने कहा कि तीन लोगों के फैसले का असर एक बड़ी बेंच से अलग होगा। उन्होंने जजों पर भी सवाल उठाए। 9 जजों की बेंच को तीन किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि बाकी जजों में अविश्वास था। इससे पहले इमरान खान भी पाकिस्तान में मार्शल लॉ की बात कह चुके हैं। इमरान (Imran Khan) ने कहा था कि अगर देश में 90 दिनों के भीतर चुनाव नहीं होते हैं तो एक बड़ा संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा। अगर लोग इन्हें नकारते हैं तो यह मार्शल लॉ लगा देंगे।

क्या बोले बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto)?

बिलावल भुट्टो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मेरी चिंता है कि अगर बड़ी बेंच का गठन नहीं किया गया तो ऐसा संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगा कि पाकिस्तान पर फिर से मार्शल लॉ लागू हो जाए।’ बिलावल भुट्टो ने इस बात को भी स्वीकार किया कि वह एक बड़ा बयान दे रहे हैं। शीर्ष अदालत की ओर से फैसला सुरक्षित रखने के बाद बिलावल ने यह बयान दिया है और कहा कि अभी भी सभी के लिए अपने होश में आने का समय है। उन्होंने कहा कि संस्थानों के आचरण से देश को फायदा होना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि हमारे जज चुनाव की तारीखों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए एक पूर्ण बेंच का गठन करें।

यह भी पढ़ें: भारत आना चाहता हैं बड़बोले Bilawal Bhutto ,पाकिस्‍तान में दो फाड़, क्या करेंगे अब शहबाज़?

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago