Hindi News

indianarrative

इमरान खान की ज़ुबान बोल रहे हैं Bilawal Bhutto, पाकिस्तान में आपातकालीन जैसी स्थिति होने की जताई आशंका

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) आजकल अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अबकी बार देश में आपातकालीन जैसी होने की स्थिति की आशंका जताई है। भुट्टो ने सोमवार को संवैधानिक संकट के चलते देश में मार्शल लॉ या आपातकाल जैसी स्थिति होने की आशंका जताई है। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी यह आशंका जताई थी। हालांकि बिलावल (Bilawal Bhutto) का कहना है कि ऐसा तब हो सकता है जब सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की याचिका पर सुनवाई के लिए एक बड़ी बेंच का गठन नहीं करती। PTI ने पंजाब विधानसभा के चुनाव स्थगित करने को चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है।

क्या बोले थे इमरान खान ?

लगातार बड़ी बेंच की मांग करने के पीछे बिलावल ने कहा कि तीन लोगों के फैसले का असर एक बड़ी बेंच से अलग होगा। उन्होंने जजों पर भी सवाल उठाए। 9 जजों की बेंच को तीन किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि बाकी जजों में अविश्वास था। इससे पहले इमरान खान भी पाकिस्तान में मार्शल लॉ की बात कह चुके हैं। इमरान (Imran Khan) ने कहा था कि अगर देश में 90 दिनों के भीतर चुनाव नहीं होते हैं तो एक बड़ा संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा। अगर लोग इन्हें नकारते हैं तो यह मार्शल लॉ लगा देंगे।

क्या बोले बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto)?

बिलावल भुट्टो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मेरी चिंता है कि अगर बड़ी बेंच का गठन नहीं किया गया तो ऐसा संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगा कि पाकिस्तान पर फिर से मार्शल लॉ लागू हो जाए।’ बिलावल भुट्टो ने इस बात को भी स्वीकार किया कि वह एक बड़ा बयान दे रहे हैं। शीर्ष अदालत की ओर से फैसला सुरक्षित रखने के बाद बिलावल ने यह बयान दिया है और कहा कि अभी भी सभी के लिए अपने होश में आने का समय है। उन्होंने कहा कि संस्थानों के आचरण से देश को फायदा होना चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि हमारे जज चुनाव की तारीखों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए एक पूर्ण बेंच का गठन करें।

यह भी पढ़ें: भारत आना चाहता हैं बड़बोले Bilawal Bhutto ,पाकिस्‍तान में दो फाड़, क्या करेंगे अब शहबाज़?