'भारत ने कर दी पाकिस्तान की बिजली गुल' मंत्री शेख रशीद के बयान से हो रही जग हंसाई

पाकिस्तान की बत्ती गुल होते ही अफवाहे उड़ने लगीं की भारत ने हमला कर दिया। इन अफवाहों को तो  पाकिस्तान के ही अफसरों और मंत्रियों ने ट्वीट शेयर कर-कर के खत्म किया, लेकिन जैसे ही सवेरा हुआ और सूरज की रोशनी से पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर शेख रशीद की आंख खुली तो उन्होंने तुरंत बयान जारी किया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए भारत ने पाकिस्तान की बत्ती गुल करवा दी। शेख रशीद के बयान से पहले पाकिस्तान में यह अफवाह भी उड़ी थी भारत ने हमला कर दिया है। इसलिए ब्लैक आउट हो गया है।

बहरहाल, शेख रशीद भी अपने ऊल जलूल बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। पिछले साल उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पाव-पाव भर के एटम बम बना रखें हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के बम सिर्फ उसी जगह हमला करेगा जहां मुसलमान नहीं होंगे। बहरहाल, अंधेरे डूबे पाकिस्तान के गृह मंत्री (इंटीरियर मिनिस्टर) रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी ताकि देश की राजधानी दिल्ली के पास हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके।

शनिवार को कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई अहम शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए थे। इसके बाद ऊर्जा मंत्रालय ने खुद ट्विटर पर बताया था कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब रशीद ने बेतुका बयान दिया है। वह भारत के साथ कई बार परमाणु युद्ध की धमकियां दे चुके हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि भारतीय खुफिया एजेंसी RAW पाकिस्‍तान के नेताओं पर जानलेवा हमले करवा सकती है। यही नहीं, रशीद ने कहा है क‍ि नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं और नरेंद्र मोदी को देश के बाहर जाकर फोन करते हैं।

कुछ वक्त पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए रशीद को आंतरिक मंत्रालय सौंपा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान का एक पुराना वीडियो भी चल निकला था जिसमें वह शेख रशीद को 'बेशर्म' कह रहे हैं। वह कहते हैं कि रशीद को वह अपना चपरासी भी न बनाएं।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago