Hindi News

indianarrative

'भारत ने कर दी पाकिस्तान की बिजली गुल' मंत्री शेख रशीद के बयान से हो रही जग हंसाई

'भारत ने कर दी पाकिस्तान की बिजली गुल' मंत्री शेख रशीद के बयान से हो रही जग हंसाई

पाकिस्तान की बत्ती गुल होते ही अफवाहे उड़ने लगीं की भारत ने हमला कर दिया। इन अफवाहों को तो  पाकिस्तान के ही अफसरों और मंत्रियों ने ट्वीट शेयर कर-कर के खत्म किया, लेकिन जैसे ही सवेरा हुआ और सूरज की रोशनी से पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर शेख रशीद की आंख खुली तो उन्होंने तुरंत बयान जारी किया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए भारत ने पाकिस्तान की बत्ती गुल करवा दी। शेख रशीद के बयान से पहले पाकिस्तान में यह अफवाह भी उड़ी थी भारत ने हमला कर दिया है। इसलिए ब्लैक आउट हो गया है।

बहरहाल, शेख रशीद भी अपने ऊल जलूल बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। पिछले साल उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पाव-पाव भर के एटम बम बना रखें हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के बम सिर्फ उसी जगह हमला करेगा जहां मुसलमान नहीं होंगे। बहरहाल, अंधेरे डूबे पाकिस्तान के गृह मंत्री (इंटीरियर मिनिस्टर) रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी ताकि देश की राजधानी दिल्ली के पास हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके।

शनिवार को कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई अहम शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए थे। इसके बाद ऊर्जा मंत्रालय ने खुद ट्विटर पर बताया था कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब रशीद ने बेतुका बयान दिया है। वह भारत के साथ कई बार परमाणु युद्ध की धमकियां दे चुके हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि भारतीय खुफिया एजेंसी RAW पाकिस्‍तान के नेताओं पर जानलेवा हमले करवा सकती है। यही नहीं, रशीद ने कहा है क‍ि नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं और नरेंद्र मोदी को देश के बाहर जाकर फोन करते हैं।

कुछ वक्त पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए रशीद को आंतरिक मंत्रालय सौंपा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इमरान का एक पुराना वीडियो भी चल निकला था जिसमें वह शेख रशीद को 'बेशर्म' कह रहे हैं। वह कहते हैं कि रशीद को वह अपना चपरासी भी न बनाएं।.