अंतर्राष्ट्रीय

Afghanistan में बह रही खून की नदियां- बम धमाके में दर्जनों की मौत

Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान में बम धमाके के मामले कम नहीं हो रहे हैं। तालिबान की सत्ता में वापसी के बास से ही उसके दुश्मन भी वापस लौट आए हैं जो आए दिन तालिबानी लड़ाकों को निशाना बनाते हैं। लेकिन, इसमें आम लोगों की भी जान जाती है। अफगानिस्तान में हर दूसरे या तीसरे दिन कोई न कोई बम (Blast in Afghanistan) या फिर घटना जरूर होती है। अब पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात शहर में शुक्रवार को भीड़ से भरी एक मस्जिद में धमाका (Blast in Afghanistan) हुआ है। जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 अन्य घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- TTP का ऐलान, इस्लामिक अमीरात बनेगा Pakistan, शरीफ हो इमरान No Problem!

इस बम धमाके में तालिबान के करीबी माने जाने वाले एक प्रमुख मौलवी समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए। तालिबानी अधिकारियों और एक स्थानीय चिकित्साकर्मी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ जब वहां काफी भीड़ थी। घटनास्थल के वीडियो में मस्जिद प्रांगण में शव बिखरे पड़े थे, जमीन पर खून के धब्बे नजर आ रहे थे। खौफ और सदमे में लोग चिल्ला रहे थे। इस विस्फोट में मुजीब-उल रहमान अंसारी की भी मौत हो गई, जो एक प्रमुख मौलवी थे। पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान की पश्चिम-समर्थित सरकारों की आलोचना के लिए अंसारी को पूरे अफगानिस्तान में पहचाना जाता था।

यह भी पढ़ें- एक और जंग की शुरुआत! Israel ने इस देश के एयरपोर्ट पर किया मिसाइल अटैक

मौलवी मुजीब-उल रहमान अंसारी को तालिबान का करीबी समझा जाता है। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने धमाके में अंसारी की मौत की पुष्टि की है। धमाके से ठीक पहले, अंसारी शहर के एक अन्य हिस्से में हेरात के दौरे पर आए तालिबान सरकार के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के साथ बैठक कर रहे थे। मौलवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बरादर के एक सहयोगी ने ट्वीट किया कि नमाज के लिये वह मस्जिद गए थे। इस हमले की किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, इस्लामिक स्टेट समूह पर शक है। पिछले महीने भी राजधानी काबूल में एक मस्जिद में बम धमाका हुआ था, जिसमें तालिबान समर्थक एक मौलवी की मौत हो गई थी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago