अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद से ही मुल्क बम धमाकों से दहल रहा है। तालिबान के आने के बाद से अफगानिस्तान में हमले काफी बढ़ गए हैं और इसमें आम नागरिकों की जान जा रही है। इधर पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बचते ही अफगानिस्तान में एक बार फिर से धमाका हुआ है। जिसमें 50 से ज्यादे लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है और साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
अफगानिस्तान में ये धमाका कालुब के मध्य इलाके में हुई जिसमें, एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 59 लोग जख्मी हो गए। अस्पताल की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि, अस्पताल में एक शव लाया गया है और 59 लोगों का इलाज किया गया, जिनमें से 30 घायलों को बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, अस्पताल ने घायलों को आई चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। तालिबान की काबुल पुलिस के एक प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि विस्फोट एक संभावित चोर द्वारा फेंके गए हथगोले के कारण हुआ, जो इलाके में मुद्रा बदलने वालों को लूटना चाहता था। उन्होंने बताया कि 10 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, घायलों की संख्या में अंतर पर उन्होंने तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।
जादरान ने कहा कि इस हमले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 'एसोसिएटेड प्रेस टीवी' पर घायलों को घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के दृश्य दिखाए गए। कारोबारी वैस अहमद ने कहा कि धमाका एक बाजार के अंदर हुआ जहां मुद्रा बदलने का काम होता है। हालांकि, विस्फोट के वक्त बाजार बंद था। बता दें कि, अफगानिस्तान में तालिबान का आईएसआई-के कट्टर दुश्मनों में से एक है, जो लगातार हमले करता रहा है। हालांकि, इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।