Hindi News

indianarrative

बहने लगी Afghanistan में खून की नदियां! फिर बम धमाके में इतने लोगों की हुई मौत- कुछ दिन पहले ही Pakistan ने कहा था…

Afghanistan में फिर बहने लगी खून की नदियां

पाकिस्तान और तालिबान के बीच इस वक्त स्थिति युद्ध जैसी हो गई है। आज से आठ महीने पहले दोनों इतने अच्छे दोस्त थे कि, तालिबान को अफगानिस्तान में कब्जा करने के लिए पाकिस्तान ने ही सबसे ज्यादा मदद की। साथ ही तालिबान सरकार की गठन के दौरान भी पाकिस्तान की आईसआई का हाथ रहा। इस दौरान आईएसआई चीफ वहां पर मौजूद थे। यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तो जब भी मौका मिला विश्व मंच पर गला फाड़ कर चिल्लाए कि दुनिया अपना समर्थन दे। लेकिन, यही तालिबान अब पाकिस्तान के लिए नासूर बन बैठा है। हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा गलती पाकिस्तान की है। क्योंकि, पाकिस्तान यहां भी अपना फायदा देख रही थी और डूरंड लाईन पर बाढ़ लगा रही थी। जिसके बाद से विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में दुश्मनी का माहौल पौदा हो गया। तालिबान के सत्ता में वापसी के बाद से अफगानिस्तान में बम धमाके बढ़ने लगे हैं। अब एक बार फिर से एक धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है

अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ इलाके में दो बम धमाकों से फिर इलाके के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गुरुवार शाम हुए बम विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है। जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले बीते गुरुवार को इसी इलाके की मस्जिद में बम धमाका हुआ था, जिसमें दर्जनों नमाजियों की मौत हो गई थी। स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान में गुरुवार शाम दो विस्फोटों में कम से कम नौ लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। धमाका बल्ख प्रांत के मजार-ए-शरीफ इलाके में हुआ। टोलो न्यूज के मुताबिक, दोनों धमाकों में सार्वजनिक परिवहन को निशाना बनाया गया। प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि अस्पतालों ने मृतकों के शव प्राप्त कर लिए हैं और घायलों का इलाज कर रहे हैं।

बता दें कि, इन दिनों अफगानिस्तान में लगातार बम धमाके हो रहे हैं। हाल ही में मजार-ए-शरीफ की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था जिसमें दर्जनों नमाजियों की मौत गई थी और कई घायल हो गए है। सी-दुकान मस्जिद में जब विस्फोट हुआ तो उसस दौरान करीब 400 लोग नमाज अदा कर रहे थे। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली।