रूस यात्रा की Pakistan को मिली सजा, ब्रिटेन के एक्शन से बौखलाए Imran Khan, बोले- इतना बड़ा कैसे…

<div id="cke_pastebin">
<p>
रूस ने जिस दिन यूक्रेन पर हमला बोला था उसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने रूस दौरे पर मॉस्को पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि मैं कितने सही समय पर यहां आया हूं, बहुत मजा आएगा। इरमान खान अपने इस दौरे के चक्कर में रूस से दोस्ती तो कर आए वो भी हुआ है या नहीं इसका किसी को पता नहीं, लेकिन उन्होंने पूरे पश्चिमी देशों से दुश्मनी कर बैठी है। जो बाइडन ने साफ दौर पर पाकिस्तान का नाम न लेते हुए कहा था कि जो भी रूस की मदद करेगा वो उसे बरबाद कर देंगे। अब पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिटेन ने एक्शन लिया है जिसके बाद इमरान खान बौखला उठे हैं।</p>
<p>
इमरान खान के रूस दौरे के बाद ब्रिटेन ने जो एक्शन लिया है वो यह कि, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ (Moeed Yusuf) की अगले हफ्ते होने वाली ब्रिटेन (Britain) की यात्रा रद्द कर दी गई है। ब्रिटिश सरकार ने इस यात्रा को बिना किसी जानकारी के रद्द कर दिया। पाकिस्तानी NSA को अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाना था। द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के प्रति पाकिस्तान की नीति के कारण यात्रा को रद्द कर दिया गया है।</p>
<p>
इसमें इसपर भी इशारा किया गया है कि, ब्रिटेन का ये कदम पाकिस्तानी सरकार की एख प्रतिक्रिया से जुड़ा हुआ है। दरअसल, इस्लामाबाद स्थित यूरोपियन यूनियन के देशों के मिशनों के प्रमुखों द्वारा जापान, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के साथ ज्वाइंट प्रेस रिलीज जारी की गई। जिसमें पाकिस्तान से कहा गया कि वह यूरोपियन यूनियन देशों के साथ आकर रूस द्वारा यूक्रेन में किए गए हमले को लेकर उसकी निंदा करे। इसके अलावा, वह यूक्रेन में यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के संस्थापक सिद्धांतों को बनाए रखने के समर्थन में आवाज उठाए। लेकिन, पाकिस्तान ने इस बयान को गैर-राजनयिक और अस्वीकार्य बताते हुए अपनी निराशा व्यक्त की। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में तैनात यूरोपियन यूनियन के दूतों के एक समूह द्वारा जारी संयुक्त बयान पर ध्यान दिया है।</p>
<p>
द न्यूज इंटरनेशनल के हवाले से प्रवक्ता ने कहा, हमने बयान पर चिंता व्यक्त की क्योंकि जैसा कि मैंने कहा कि कूटनीति का इस तरह से अभ्यास नहीं किया जाना चाहिए और मुझे लगता है कि उन्हें इस बात का एहसास है। हालांकि, प्रवक्ता ने इस बात से इनकार किया कि NSA यात्रा को रद्द करना यूरोपियन यूनियन के बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से जुड़ा था।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago