ताईवान के नेशनल डे की मीडिया कवरेज की हिदायत बैक फायर होने और ताईवान में भारतीय को सम्मान और प्यार दिया जाना चीन को पच नहीं रहा है। चीन की खिसियाहट और झल्लाहट चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। रुटीन प्रेस कांफ्रेंस में झाओ लिजियान को जब कुछ नहीं सूझा तो उन्होंन खिसियाहट में मीडिया से कहा कि चीन लद्दाख को भारत के केंद्र शासित प्रदेश की मान्यता नहीं देता है। दरअसल, चीन की खिसियाहट का कारण केवल ताईवान और भारत के संबंध ही नहीं बल्कि सीमा पर भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है।
ध्यान रहे, कि चीन से तनाव के बीच ताईवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने आगरा प्रवास की तस्वीरें अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की हैं। ताइवान की राष्ट्रपति साई इन वेंग ने भारतीय लोगों का धन्यवाद किया था। अब उन्होंने एक बार फिर भारत के लोग, भारतीय संस्कृति और भारतीय स्थापत्य कला की जमकर तारीफ की है।
त्साई इन वेंग ने अपने ताजमहल दौरे की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के हमारे मित्रों को नमस्कार, मुझे यहां (ट्विटर पर) फॉलो करने के लिए धन्यवाद। आपके शुभकामना संदेश मुझे आपके अविश्वसनीय देश में बिताए गए यादगार पलों की याद दिलाते हैं। आपके वास्तु चमत्कार, जीवंत संस्कृति और दयालु लोग वास्तव में अविस्मरणीय हैं। मुझे अपना वह समय बहुत याद आता है।
भारतीयों के लिए साई इन वेंग के ट्वीट और सीमा पर भारत के इन्फ्रास्टक्चर को देखकर चीन बौखला गया है। वो कभी भारत को बंदर घुड़की देता है तो कभी ताईवान को धमकियां देता है। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि बाजी चीन के हाथों से निकलती जा रही है। चीन की जनता में शी जिनपिंग सरकार के खिलाफ विद्रोह न कर दे इसलिए फर्जी धौंस जमाने की कोशिश कर रहा है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…