अंतर्राष्ट्रीय

चीन ने खत्म की Pakistan संग दोस्ती! CPEC को बीच में रोका, कहा- अब हमारे बस का नहीं!

Pakistan-China CPEC: पाकिस्तान और चीन की दोस्ती में दरार आनी शुरू हो गई है और इसका कारण आतंक है। पाकिस्तान के आतंकी आज उसी के ऊपर हमले कर रहे हैं। जिस आतंकियों को पाकिस्तान ने पाल पोश कर बड़ा किया वही आज मुल्क में हमले कर रहे हैं। इस बीच चीन ने जो CPEC प्रजेक्ट (Pakistan-China CPEC) का सपना देखा था वो अधर में लटका हुआ है। जिसपर शी जिनपिंग सरकार ने शरीफ सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। पाकिस्तान में अब CPEC पर ब्रेक (Pakistan-China CPEC) लग गया है इसके चलते चीन काफी गुस्से में है। चीन ने इसपर पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

आतंकियों के आगे चीन भी बेबस
दरअसल, पाकिस्‍तान में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) की तरफ से बढ़ते आतंकी हमलों ने चीन को डरा दिया है। चीन-पाकिस्‍तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग का एक ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत पाकिस्‍तान में बंदरगाह, सड़क, रेलवे और एयरपोर्ट्स का निर्माण होना है। जिस समय यह प्रोजेक्‍ट पाकिस्‍तान में आया, सबकी उम्‍मीदें बढ़ गईं। दुनिया की एक बड़ी आर्थिक महाशक्ति देश में निवेश को तैयार हो रही थी। पाकिस्‍तानी अथॉरिटीज को लगने लगा था कि यह प्रोजेक्‍ट उनके दिन बदल सकता है। लेकिन अब इन्‍हीं अथॉरिटीज को ही चिंता सताने लगी है। अफगानिस्तान में तालिबान के आते ही टीटीपी पाकिस्तान में एक्टिव हो गया और दोनों मिलकर इस वक्त पाक में हमले कर रहे हैं। पश्चिमी मोर्च पर चमन के बॉर्डर से लेकर ईरान से लगे बलूचिस्‍तान तक में आतंकी हावी हो रहे हैं।

चीन ने पाकिस्तान में CPEC पर लगाया ब्रेक- शहबाज सरकार को जमकर सुनाया
पाकिस्तान इस वक्त चीन के कर्ज में बुरी तरह फंस चुका है। चीनी कमर्शियल बैंकों से भारीभरकम उधार ले रखा है। ऐसे में कंगाल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को डूबने से अब कोई नहीं बचा सकता। बलूचिस्‍तान में जहां सीपीईसी के कई प्रोजेक्‍ट्स हैं, वहां पर चीनी कर्मियों पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के करीबी सैयद तारिक फातिमी ने चीनी राजदूत नोन्‍ग रोंग से मुलाकात की। फातिमी ने नोंग को भरोसा दिलाया है कि जिन प्रोजेक्‍ट्स चीनी कर्मी लगे हैं, उन्‍हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। कई कोशिशों के बाद भी सीपीईसी पर ब्रेक लग गया है। इस मुलाकात में चीनी राजदूत ने साफ कर दिया कि चीनी कंपनियां पाकिस्‍तान के लिए ‘गो स्‍लो’ की नीति अपनाने वाली हैं। कराची स्थित बिजनेस रिकॉर्डर की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी राजदूत इस बात से खासे नाराज हैं कि पाकिस्‍तानी अथॉरिटीज चीनी कंपनियों के लिए जो रवैया अपना रही हैं, वह काफी खराब है। साथ ही पाकिस्तान की ओर से चीनी पावर प्लांट्स को हो रही पेमेंट को लेकर भी नाराजगी जताई है। कुल मिलाकर पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को भारत के खिलाफ आतंक फैलान के लिए जन्म दिया आज वही आतंकवादी उसके लिए नासूर बन बैठे हैं। यही आतंकी अब पाकिस्तान को दो टूकणों में करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- इसबार पहले से भी भयानक होगी स्थिति, Xi Jinping के झूठ से दुनिया में आएगी भयंकर बर्बादी

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago