Hindi News

indianarrative

Taiwan-America की मुलाक़ात से बौखलाया China! ताइवान पर ताने 71 सैन्य विमान, क्या होने वाली है World War 3?

Taiwan-America की मुलाक़ात से बौखलाया China

हाल ही में ताइवान(Taiwan)की राष्ट्रपति ने अमेरिका का दौरा किया था। जिसके बाद से ड्रैगन बोखला गया है। चीन ने ताइवान(Taiwan) को धमकिया भी दी थी लेकिन ताइवान की राष्ट्रपति ने उसकी एक ना सुनी। यह सब देख अब चीन (China) आग बबूला हो गया है और उसने 71 सैन्य विमान और 9 जहाज ताइवान की सीमा के आसपास तैनात कर दिए हैं। ताइवान के मिनिस्टरी ऑफ नेशनल डिफेंस का कहना है कि 45 विमानों ने ताइवान की वायुसीमा में प्रवेश भी किया। वहीं ताइवान में स्थित अमेरिकी दूतावास ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि अमेरिका चीन के युद्धाभ्यास पर नजर रखे हुए है। साथ ही अमेरिका को विश्वास है कि क्षेत्रीय शांति को स्थापित करने के लिए उसके पास पर्याप्त संसाधन और क्षमता मौजूद है।

चीन की सेना ने तीन दिन तक ताइवान के चारों तरफ युद्धाभ्यास करने का किया एलान

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने चीन के जिन विमानों को ताइवान की सीमा के आसपास ट्रैक किया, उनमें चीन के युद्धक विमान जे-10, जे-11 और जे-16 शामिल थे। इनके अलावा चीन के ट्रांसपोर्ट विमान, बॉम्बर विमान और चेतावनी देने वाले विमान भी शामिल थे। ताइवान द्वारा चीन के सैन्य विमानों और जहाजों पर लगातार नजर रखी जा रही है। बता दें कि चीन की सेना ने तीन दिन तक ताइवान के चारों तरफ युद्धाभ्यास करने का एलान किया है। चीन का यह एलान ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन की अमेरिका यात्रा और वहां अमेरिका के निचले सदन के सभापति से मुलाकात के बाद आया है।

चीन ताइवान को अपना ही एक प्रांत मानता है

ताइवान एक द्विपीय देश है और चीन के दक्षिणी पूर्वी तट से करीब 100 मील दूर स्थित है। चीन, ताइवान को अपना ही एक प्रांत मानता है। यही वजह है कि चीन ताइवान के किसी अन्य देशों से रिश्तों को लेकर सहज नहीं रहता। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कह चुके हैं कि ताइवान का चीन के साथ एकीकरण होकर रहेगा। वहीं ताइवान खुद को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानता है, जिसका अपना संविधान और चुनी हुई सरकार है।

यह भी पढ़ें: भारत ने दिखाया China-Pakistan को आइना, Kashmir में होगी अगली G-20 की बैठक