चीन (China) ने कई देशो का नाक में दम कर रखा है। लेकिन, अब लग लग रहा है की चीन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। कई देशो ने बीआरआई प्रोजेक्ट पर चीन को जमकर खरी कहती सुनाई है। इटली ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) की हवा निकाल दी है। इटली के विदेश मंत्री ने चीन (China) यात्रा के ठीक पहले कहा है कि बीआरआई में शामिल होने के बाद से चीन (China) और इटली के व्यापार में उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं हुआ है। इटली चार साल पहले बीआरआई का हिस्सा बना था और चंद महीने पहले ही इससे तौबा कर लिया है। अमेरिका के विरोध के बावजूद इटली की पिछली सरकार 2019 में चीन की बुनियादी ढांचा पहल बीआरआई में शामिल होने का फैसला किया था। तब इटली यूरोप का पहला ऐसा बड़ा देश था, जो बीआरआई में शामिल हुआ था।
इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने चीन की यात्रा पर निकलने से कुछ समय पहले यूरोपियन हाउस एम्ब्रोसेटी इकोनॉमिक फोरम में कहा कि सिल्क रोड हमारे अपेक्षित नतीजे नहीं लेकर आया। हमें मूल्यांकन करना होगा, संसद को यह तय करना होगा कि हमारी भागीदारी को फिर से रिन्यू किया जाए या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि मार्च 2024 में समझौते की अवधि समाप्त होने पर इटली बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में शामिल रहने की अवधि को बढ़ाने वाला नहीं है। इस समझौते से औपचारिक रूप से हटने के लिए दिसंबर तक का समय है, नहीं तो यह पांच साल के लिए बढ़ जाएगा।
ताजानी ने कहा कि वह आज दोपहर बीजिंग में तीन दिवसीय राजनयिक मिशन के लिए रवाना होंगे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह अपनी अगली विदेश यात्रा में चीन जाने की योजना बना रही हैं। जॉर्जिया मेलोनी इटली की धुर दक्षिणपंथी नेता हैं। उन्हें अमेरिकी ब्लॉक का समर्थक भी माना जाता है। ऐसे में बहुत कम संभावना है कि जॉर्जिया मेलोनी की सरकार अमेरिका को नाराज करके चीन के साथ किसी तरह का बड़ा समझौता करेगी। इटली और चीन लंबे समय से व्यापारिक साझीदार रहे हैं, लेकिन इसमें चीन का हिस्सा ज्यादा है। इस कारण इटली को व्यापार घाटा उठाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: भारत को मिलेगा China-Pakistan के टैंको का काल, जानिए Israel की स्पाइक मिसाइल कितनी खतरनाक
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…