चीन पाकिस्तान (China-Pakistan) के फाइटर जेट पहले से कबाड़ है पर अब उनके टेंको का काल भी भारत को मिलने वाला है। भारत ने कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 34.7 मिलियन डॉलर में स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की डील को मंजूरी दी है। इस डील के तहत कल्याणी अडवांस अगले 12 महीनों के भीतर डील में उल्लेखित मिसाइलों की डिलीवरी को पूरा करेगा। स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को इजरायली कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने बनाया है। इसके कुछ वेरिएंट अपने लक्ष्य पर ऊपर से हमला करते हैं, जो किसी भी टैंक का सबसे कमजोर क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में ऊपर की तरफ से हमला कर स्पाइक मिसाइल टैंक को जबरदस्त नुकसान (China-Pakistan) पहुंचाती है।
भारत में स्पाइक मिसाइल को बनाएगा इजरायल
कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड भारत फोर्ज लिमिटेड की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (केएसएसएल) और इजरायल की राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स का संयुक्त उपक्रम है। इस साझेदारी में कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड के पास 51 फीसदी की हिस्सेदारी है। शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी इजरायली रापेल एडवांस्ड के पास में है।
स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का कौन सा वेरिएंट?
भारत ने यह नहीं बताया है कि वह इजरायल के स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का कौन सा वेरिएंट खरीद रहा है। हालांकि, एक इंटरनेशनल डिफेंस फर्म जेन्स ने बताया है कि भारत ने इजरायल से स्पाइक एसआर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल खरीदा है। कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने जुलाई 2018 में हैदराबाद में अत्याधुनिक 700 मिलियन रुपये की स्पाइक एसआर एटीजीएम उत्पादन सुविधा का उद्घाटन किया था। भारत के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों का उत्पादन इसी फैसिलिटी में किया जाएगा।
जानिए Israel की स्पाइक मिसाइल कितनी खतरनाक
स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है, जो किसी भी टैंक या बख्तरबंद वाहन (China-Pakistan) को पलक झपकते बर्बाद कर सकती है। इसे इजरायली कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने विकसित और डिजाइन किया गया है। स्पाइक मिसाइल इतनी खतरनाक है कि इसे बस निशाना साधकर दागना होता है, लक्ष्य का पीछा कर बाकी का काम यह खुद करती है। इसी कारण स्पाइक को फायर एंड फॉरगेट मिसाइल भी कहा जाता है। स्पाइक को कंधे पर रखे लॉन्चर्स, हेलीकॉप्टर और ट्राइपॉड से भी दागा दा सकता है। इतना ही नहीं, इसे सेना के टैंक पर भी फिट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत को मिला टैंकों का ‘काल’! Israel ने दिया घातक स्पाइक NLOS मिसाइल, जानिए कितनी खतरनाक
स्पाइक एक इजरायली फायर-एंड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल और एंटी-पर्सोनेल मिसाइल है। इसमें टेंडेम-चार्ज हाई एक्सप्लोसिव एंटी टैंक वॉरहेड लगा हुआ है। यह मैन-पोर्टेबल, व्हीकल-लॉन्च और हेलीकॉप्टर-लॉन्च वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके लॉन्चर एक बार टारगेट को नजर से देखने फायर एंड फॉरगेट तकनीक के जरिए उसे लॉक कर लेते हैं।