China has an evil eye on White Gold: अफगानिस्तान में तालिबान शासन के कई महीने बीत जाने के बाद भी आर्थिक स्थिति नहीं सुधरी है। देश में गरीबी और भूखमरी की स्थिति अभी भी बरकरार है। इस बीच ड्रैगन (China) की अफगानिस्तान के खजाने पर पैनी नजर है। तालिबान के कब्जे और अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद चीन अब अफगानिस्तान की धरती में छिपे खजाने पर नजर गड़ाए हुए है। अफगानिस्तान दुनिया के सबसे गरीब देशों में गिना जाता है। यहां 3.4 करोड़ अफगानी रहते हैं। रूढ़ीवादी विचारधारा वाले तालिबान ने अफगानिस्तान में ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे उसके लोगों को फायदा हो सके। यहां आय के स्रोत बेहद कम हैं। लेकिन तालिबान की जमीन सफेद सोना यानी लिथियम से भरी पड़ी है। जब अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया था तब दुनिया में टेस्ला, आईफोन और आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस नहीं आया था और न ही दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन था।
अफगानिस्तान के अछूते खनिज भंडार को दुनिया नजरअंदार नहीं कर रही है। हालांकि अमेरिका इन खनिजों को निकलाने से दूर है। लेकिन चीन है जिसकी करीबी अफगानिस्तान के साथ बढ़ रही है। 2021-22 तक लिथियम की कीमत आठ गुना बढ़ी है, जिसके कारण चीनी अफगानिस्तान की ओर आकर्षित हुए हैं। चीन नौकरियां देने और बुनियादी ढांचे के निर्माण के नाम पर तालिबान के साथ 10 अरब डॉलर का लिथियम सौदा करना चाहता है। हालांकि तालिबान भी कह चुका है कि वह चीन को लिथियम रिजर्व देने की जल्दी में नहीं है।
यह भी पढ़ें: China को मिलेगी टक्कर! भारत ने इस देश को तोहफे में दिया हथियारों से लैस INS ‘कृपाण’
दो दशक में दुनिया बहुत बदल गई है। EV की डिमांड आज तेजी से बढ़ी है। इन सभी में एक जरूरी चीज पड़ती है, जिसे लिथियम कहा जाता है। लीथियम की डिमांड आज अपने उच्चतम स्तर पर है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का अनुमान है कि 2040 तक लिथियम की मांग 2020 की तुलना में 40 गुना बढ़ जाएगी। ‘द रेयर मेटल्स वॉर’ पुस्तक के लेखक गिलाउम पिट्रॉन ने कहा, ‘अफगानिस्तान लिथियम के विशाल भंडार पर बैठा है, जिसका आज तक दोहन नहीं हुआ है।’
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक अफगानिस्तान भविष्य में दुनिया में लिथियम का प्रमुख स्रोत बन सकता है। पेंटागन के एक आंतरिक मेमो में तो यहां तक कह दिया गया कि अफगानिस्तान लिथियम का सऊदी अरब बन सकता है। इसके अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में लोहा, तांबा, कोबाल्ट और सोने का इतना बड़ा भंडार है कि यह देश की गरीबी को खत्म कर उसे महत्वपूर्ण खनन केंद्रों में बदल सकता है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…