China and America Tension: अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक रिपोर्ट में चीन (China and America Tension) को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसके राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पास मिसाइलों का जखीरा पिछले कुछ सालों में दोगुना हो चुका है। इसके साथ ही मिसाइलें इतनी शक्तिशाली हैं कि, अमेरिका (China and America Tension) को भी निशाना बना सकती हैं। रिपोर्ट ऑन मिलिट्री एंड सिक्योरिटी डेलवलपमेंट्स इनवॉल्विंग द पीपुल्स रिपब्लिक चाइना’ इस टाइटल से आई रिपोर्ट में कई ऐसी बातें हैं जो चिंताजनक हैं।
यह भी पढ़ें- Putin के षड्यंत्र में बुरा फंसे जेलेंस्की! पूरे यूक्रेन पर कब्जे का Blueprint तैयार
चीन लगातार बढ़ा रहा परमाणु यूनिट्स
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, चीन के पास करीब 300 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेल्स्टिक मिसाइलें (ICBM) हैं और इतने ही आईसीबीएम लॉन्चर्स हैं। पीएलए की रॉकेट फोर्स के पास पिछले साल इसी समय तक 150 आईसीबीएम और 100 लॉन्चर्स थे। सिर्फ इतना ही नहीं मिसाइलों की रेंज तक बढ़ाकर 5,500 किलोमीटर तक कर दी गई है। इस तरह की मिसाइलों का अक्सर परमाणु हथियारों के दायरे में रखा जाता है। चीन के पास 300 आईसीबीएम में सिलो आधारित मिसाइलें भी हैं। पेंटागन ने ये भी अनुमान लगाया है कि, चीन अतिरिक्त परमाणु यूनिट्स तैयार कर रहा है। उसकी कोशिश मोबाइल आईसीबीएम यूनिट्स में लॉन्चर्स की संख्या को छह से बढ़ाकर 12 करना है।
यह भी पढ़ें- दुनिया को दिखे Jack Ma, कैसे हो गये हैं! Jinping की आलोचना के बाद से थे गायब
PLA को मॉडर्न बना रहे जिनपिंग
इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि, PLA की रॉकेट फोर्स ने साल 2021 में 135 बैलेस्टिक मिसाइलों को टेस्ट किया है और इसे ट्रेनिंग के लिए भी प्रयोग किया जा रहा है। अमेरिकी मिलिट्री की मानें तो ये आंकड़ा पूरी दुनिया के पास मौजूद हथियारों के बराबार हैं। इससे उन बैलेस्टिक मिसाइलों को बाहर रखा गया है जिन्हें किसी युद्ध वाले इलाकों में तैनात किया गया है। पिछले साल आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पीएलए को मॉडर्न बनाना चाहते हैं। जिस तरह से रॉकेट फोर्स हथियार बढ़ा रही हैं, वो इसी प्लान के तहत हैं। चीन का टारगेट है कि, 2030 तक 1000 परमाणु हथियारों की तैनाती की जाये। चीन केपास साल 2035 तक करीब 1,500 परमाणु हथियार होने की आशंका है। अभी उशके पास अनुमानित रूप से 400 ही परमाणु हथिया हैं। अगले 10 साल में चीन जमीन, समुद्र और हवा में होने वाले युद्ध के लिए खुद को तैयार करने में लगा हुआ है। चीन की ये चालों में अमेरिका के लिए बेहद ही टेंशन वाले हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…