अंतर्राष्ट्रीय

एक और जंग की आहट! ताइवान और US की दोस्ती देख बौखलाए हुए चीन ने उड़ाए फाइटर जेट

पिछले दिनों ताइवान (Taiwan) की राष्ट्रपति अमेरिका के दौरे पर गयी थी इस दौरान चीन ने न सिर्फ उनकी इस यात्रा की कड़ी निंदा की बल्कि ताइवान के पास सैन्य अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इस बीच अब शनिवार को युद्ध की तैयारी के लिए ताइवान जलडमरूमध्य में ‘यूनाइटेड शार्प स्वॉर्ड’ नमक तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास की घोषणा की। चीन की यह कार्रवाई ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन (Tsai Ing-wen) और यूएस हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी की कैलिफोर्निया में हुई मुलाकात के बाद आई है। क्योंकि, त्साई की अमेरिका यात्रा से चीन बौखलाया हुआ है।

ईस्टर्न थिएटर के प्रवक्ता सीनियर के एक बयान में कहा, यूनाइटेड शार्प स्वॉर्ड में ताइवान स्ट्रेट में ताइवान के उत्तर और दक्षिण में समुद्र में और ताइवान के पूर्वी हवाई क्षेत्र में पुलिस गश्ती अभ्यास शामिल होगा। हालांकि अभ्यास का सटीक स्थान ज्ञात नहीं है। इस बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने द्वीप के चारों ओर तीन युद्धपोतों और 13 चीनी विमानों का पता लगाया है। ताइवान पहले भी कई बार चीन की ओर से इस तरह के सैन्य अभ्यास और खतरों का सामना कर चुका है।

ये भी पढ़े: Srilanka को क़र्ज़ जाल में फंसाकर, चीन कर रहा है महाशक्तिशाली रडार लगाने की साज़िश

ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसे चीनी विमान

वहीं ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे तीन जहाजों और 13 विमानों को ताइवान के आसपास देखा गया। देखे गए विमानों में से 4 ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार किया और ताइवान के दक्षिण-पूर्व ADIZ में प्रवेश किया। मंत्रालय ने कहा कि चीनी सैन्य अभ्यास से क्षेत्रीय ‘स्थिरता और सुरक्षा’ को खतरा है। ताइवानी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘चीन ने सैन्य अभ्यास के बहाने के रूप में राष्ट्रपति त्साई की अमेरिका यात्रा का इस्तेमाल किया है।

इससे पहले चीन ने मैक्कार्थी और त्साई इंग-वेन की मुलाकात के विरोध में ‘रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी’ और अन्य अमेरिकी और एशिया आधारित संस्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कह चुके हैं कि यह एक ‘खयाली पुलाव’ है कि बीजिंग ताइवान को लेकर अपने रुख में समझौता करेगा। चीन के कड़े विरोध के बावजूद मैक्कार्थी के साथ त्साई की बैठक गुरुवार को हुई थी।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago